scriptअपना घर का सपना हो गया महंगा, रेत, गिट्टी, सीमेंट, लोहा, सब के दाम बढ़े | The dream of your house has become expensive, sand, ballast, cement, i | Patrika News
भोपाल

अपना घर का सपना हो गया महंगा, रेत, गिट्टी, सीमेंट, लोहा, सब के दाम बढ़े

– डीजल के रेट बढ़ते ही दीपावली से पहले ही बढ़ा दिए रेट, सभी में 15 से 20 फीसदी की बढ़त

भोपालNov 06, 2021 / 11:31 pm

प्रवेंद्र तोमर

अपना घर का सपना हो गया महंगा, रेत, गिट्टी, सीमेंट, लोहा, सब के दाम बढ़े

– डीजल के रेट बढ़ते ही दीपावली से पहले ही बढ़ा दिए रेट, सभी में 15 से 20 फीसदी की बढ़त

भोपाल. आम आदमी के अपना घर बनाने का सपना महंगा होता जा रहा है। हाल ही में रेत, सीमेंट, गिट्टी, ईंट, लोहे के रेटों में अचानक से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इससे खुद का घर बनवा रहे लोग और जो लोग बिल्डर के प्रोजेक्ट में फ्लैट, ड्यूप्लेक्स खरीद रहे हैं, उनको भी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में रेत की कीमत में 10 से 12 रुपए और सीमेंट की कीमत में 10 से 15 रुपए और गिट्टी के रेट में 4 रुपए घनफीट की बढ़ोत्तरी हुई है। सबसे ज्यादा रेट लोहे में बढ़े हैं। डीजल में रेट बढऩे के कारण ये बढ़ोत्तरी हुई है।
बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर संजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट महंगा होने से दामों में तेजी आई है। इससे ईंट, सीमेंट, गिट्टी के दाम तो बढ़े हैं। बिजली उपकरण के साथ ही अन्य सामग्रियों के दामों में भी उछाल आया है। जहां तक लोहे की बात है तो इस समय सबसे अधिक बढ़ोत्तरी इसी में हुई। बिल्डर अखिलेश शुक्ला ने बताया कि आज की स्थिति में लोहा मार्केट में मोल भाव करो तो व्यापारी सीधा डीजल का रोना रो देता है। हमारा कहना है कि डीजल के रेट बढऩे पर अगरडीजल के रेट बढ़ते ही दीपावली से पहले ही बढ़ा दिए रेट, सभी में 15 से 20 फीसदी की बढ़तडीजल के रेट बढ़ते ही दीपावली से पहले ही बढ़ा दिए रेट, सभी में 15 से 20 फीसदी की बढ़त
कोई रेट बढ़ाता है तो कम होने पर उसके रेट कम भी होने चाहिए।

दो माह में बढ़े रेट

– रेत 32 रुपये घन फीट से बढ़कर 40 रुपये घनफीट तक हो गई है।
– सीमेंट 340 रुपये प्रति बोरी से बढ़कर 350 से 360 प्रति बोरी तक पहुंच गई
– लोहा 44 रुपये प्रति किलो मिल रहा था, वो अब 65 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है।
– गिट्टी 22 रुपये घन फीट से बढ़कर 26 रुपये घनफीट।

– ईंट पहले 5.50 से 8.30 रुपए में मिल रही थी, वहीं अब 7.50 से 10 रुपए तक रेट पहुंच गये।

Hindi News / Bhopal / अपना घर का सपना हो गया महंगा, रेत, गिट्टी, सीमेंट, लोहा, सब के दाम बढ़े

ट्रेंडिंग वीडियो