देनी होगी इतनी फीस
पासपोर्ट सेवा केंद्र पर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आपके अपॉइंटमेंट की तारीख निर्धारित की जाएगी। इस अपॉइंटमेंट की तारीख पर आवेदन से जुड़े सभी दस्तावेज लेकर आपको रीजनल पासपोर्ट ऑफिस पहुंचना होगा। सबसे अनिवार्य शर्त यह है वि तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको तीन तरह की कानूनी पहचान पत्र की ओरिजिनल प्रति रीजनल पासपोर्ट कार्यालय के भौतिक सत्यापन के लिए प्रस्तुत करनी होगी। यदि आप तत्काल पासपोट बनवाना चाहते हैं तो आपको तीन हजार रुपए शुल्क के साथ आवेदन करना होगा।वापस लौटा दिया
इन दिनों ज्यादात मामलों में तत्काल पासपोर्ट आवेदन किए जा रहे हैं लेकिन इनमें आवेदक सामान्य कोटे के पासपोर्ट आवेदन की तरह दस्तावेज लगा रहे हैं। पिछले दिनों ग्वालियर से आए एक आवेदक को इसी वजह से वापस लौटा दिया गया क्योंकि उसने तत्काल कोटे में आवेदन किया था।पेश कर सकते हैं ये सारे डॉक्यूमेंट्स
-आधार कार्ड-ड्राइविंग लाइसेंस
-राशन कार्ड
-शैक्षणिक प्रमाण पत्र
-पैन कार्ड
-वोटर आईडी कार्ड
-मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जारी छात्र फोटो पहचान पत्र
-जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 (1969 का 18) के तहत जारी जन्म प्रमाण पत्र
-आखिरी जारी पासपोर्ट (सिर्फ रिन्यु होने की स्थिति में)
-बैंक पासबुक या किसान पासबुक या डाकघर पासबुक