script‘सैफ अली खान समेत तांडव की टीम के खिलाफ होगी FIR, वेबसीरीज पर लगेगा बैन’ | state government to register fir on tandav team narottam mishra update | Patrika News
भोपाल

‘सैफ अली खान समेत तांडव की टीम के खिलाफ होगी FIR, वेबसीरीज पर लगेगा बैन’

वेबसीरिज पर नहीं थम रहा विवाद, गृहमंत्री बोले- पूरी टीम पर होगी एफआईआर…।

भोपालJan 19, 2021 / 05:12 pm

Manish Gite

Tandav

Tandav

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार वेबसीरीज के निर्माता और अभिनेता सैफ अली खान पर एफआईआर दर्ज करने जा रही है। गृहमंत्री ने कहा है कि पूरी टीम के खिलाफ एफआईार दर्ज कराने के साथ ही इस पर बैन लगाने पर विचार कर रहे हैं। इधर, मध्यप्रदेश में अमेजन प्राइम नेटवर्क के खिलाफ गुस्सा कायम है। भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने फिल्म तांडव के पोस्टर पर कालिख पोती।

 

 

वेबसीरीज तांडव को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तो एफआईआर दर्ज हो गई है, पुलिस भी फिल्म के निर्माता निर्देशक को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई रवाना हो गई है। इधर, सैफ अली खान के साथ ही फिल्म के मेकर्स और निर्देशक अली अब्बास जाफर पर मध्यप्रदेश में भी एफआईआर की तैयारी की जा रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ( dr narottam mishra ) ने कहा है कि वेबसीरीज को लेकर आज एक नीति बनाने की जरूरत है। प्रदेश सरकार इस बारे में भी केंद्र सरकार से चर्चा करेगी।

 

Tandav Controversy: सैफ अली खान की वेबसीरीज पर बवाल, शिवराज सरकार भी हुई गुस्सा

0:00

 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस फिल्म को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में ए दिन पहले ही दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश डावड़ेकर से मुलाकात कर इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तो ऐसी फिल्मों के खिलाफ जन अभियान छेड़ दिया है। कई जिलों में सोमवार को इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किए गए थे। सोशल मीडिया पर मंगलवार को भी गुस्सा देखा गया।

 

क्या बोले रामेश्वर

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस फिल्म पर बेन लगना चाहिए। फिल्म में देवी देवताओं का मजाक उड़ाने पर शर्मा ने कहा कि दूसरे धर्म को लेकर ऐसी हरकत न करें, मुस्लिम समाज के लोगों को भी ऐसे लोगों को समझाना चाहिए। फिल्म को इंटरटेनमेंट हो या किसी अच्छी स्टोरी पर बनाना चाहिए, न कि किसी धर्म को ठेस पहुंचाना चाहिए।

 

 

कांग्रेस बोली- सेंसर क्यों नहीं किया

मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का आरोप है कि पहले तो इस फिल्म को सेंसर ने मंजूरी दे दी। फिर विरोध हो रहा है। जरूर इसमें कुछ गड़बड़ी है।

 

बहुसंख्यक समाज पर निशाना

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कल मीडिया से कहा था कि अमेजन नेटवर्क ने यदि इसे ठीक नहीं किया तो अमेजन का भी बहिष्कार किया जाएगा। वास्तव में तांडव फिल्म जितना देख पाया उससे समझ आया कि प्रायोजित गैंग है, जो बहुसंख्यक वर्ग पर निशाना साध रही है। उस गैंग का इतिहास ही है, बहुसंख्यक समाज की भावना को ठेस पहुंचाना है। अली अब्बास है, सैफ अली खान हैं। इनके बारे में विधि विभाग से बात हो रही है जो भी विधि संमत्त कार्रवाई होगी की जाएगी।

 

बड़े कलाकार हैं इस फिल्म में

सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा अभिनीत तांडव का हाल ही में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर हुआ।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yi80c

Hindi News / Bhopal / ‘सैफ अली खान समेत तांडव की टीम के खिलाफ होगी FIR, वेबसीरीज पर लगेगा बैन’

ट्रेंडिंग वीडियो