प्रदेश में स्थापित 19 खेल अकादमियों में एक से बढकऱ एक प्रतिभाओं का तराशा जा रहा है, जो भविष्य में देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर पत्रिका प्लस आपसे रू-ब-रू करा रहा है ऐसी खेल प्रतिभाओं से, जिन्होंने अपना परचम लहराया है। इन खिलाडिय़ों ने इस साल अंतराष्ट्रीय स्तर पर 16 और नेशनल स्तर पर 54 पदक जीते हैं।
एशिया में पहला स्थान हासिल किया : प्रणय खरे, वल्र्ड चैलेंज जम्पिंग केटेगरी बी
अकादमी के युवा घुड़सवारी प्रणय खरे में तूफान सी तेजी है। उन्होंने वल्र्ड चैलेंज जम्पिंग केटेगरी ‘बी’ रैंकिंग में एशिया में पहला स्थान पाया। विश्व में तीसरे स्थान पर रहे। इसके साथ ही वे पहले भारतीय घड़सवार बने। उन्होंने अभी तक 63 स्वर्ण, 40 रजत एवं 30 कांस्य सहित 133 पदक अर्जित कर लिए। वे अकादमी के पहले और सबसे कम उम्र के विक्रम अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
अंकिता श्रीवास्तव, विश्व प्रत्यारोपण खेलों में दो गोल्ड मेडल : विश्व प्रत्यारोपण खेलों में 2 गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
यू नाइडेट किंगडम में हुए विश्व प्रत्यारोपण खेलों के एथलेटिक्स में देश के लिए शहर की अंकिता श्रीवास्तव ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। ऐसा करने वाली वह भारत की पहली महिला एथलीट बनीं। अंकिता ने 100 मी. दौड़ में रजत जीता। 3.61 मीटर की स्वर्णिम छलांग लगाई। फिर बॉल थ्रो में 31.7 मी. थ्रो कर के दूसरा सोना अपनी झोली में डाला। उन्होंने मां को अपना 74 प्रतिशत लीवर तक दे दिया था।
तीरंदाजी में चमकी रागिनी मार्को : वल्र्ड आर्चरी यूथ एंड कैडेट चैंपियनिशप में गोल्ड मेडल
मप्र राज्य तीरंदाजी अकादमी की रागिनी मार्को ने स्पेन के मेड्रिड शहर में खेली गई वल्र्ड आर्चरी यूथ एंड कैडेट चैंपियनिशप के कंपाउंड जूनियर मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में स्विजरलैंड को हराकर भारत को सोना दिलाया। उन्होंने सुखबीर सिंह के साथ मिलकर स्विजरलैंड के जनेन हेंस्परगर और आंद्रे वालारो को 152-147 स्कोर से हराकर इतिहास रचा। 19 वर्षीय रागिनी मार्को ने 2017 में जबलपुर स्थित मप्र तीरंदाजी अकादमी में प्रवेश किया था।
इंटनेशनल लेवल खेल______स्वर्ण_____रजत_____कांस्य____योग
शूटिंग______01_______02________01________04
कराते______01________02________03________06
कुश्ती______00________00________01________01
तीरंदाजी____01________00________01________02
कुल______03________04________06________13 नेशनल लेवल कराते________00________02________00________02
शूटिंग________05________07________05________17
बॉक्सिंग________00________03________02________05
कुश्ती________00________02________01________03 फेंसिंग________00________02________03________05
सेलिंग________06________07________03________16
रोइंग________03________01________02________06
कुल________14________24________16________54
नीदरलैंड एलाइट हॉकी ट्रेनिंग-कम टूर्नामेंट
पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर खिताब जीता : नीदरलैंड एलाइट हॉकी ट्रेनिंग-कम टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश हाकी अकादमी की टीम चमकी। यहां खिलाडिय़ों ने फाइनल में डसैल डार्फ जर्मनी को 2-1 से हराकर चैंपियन का खिताब जीता।
सत्येंद्र सिंह लोहिया : 45 किमी लंबा कैटलीना चैनल तैर कर किया पार
ग्वालियर के दोनों पैरों से दिव्यांग सत्येंद्र सिंह लोहिया ने अमेरिका में 42 किलोमीटर लंबे कैटलीना चैनल को पार करके नया इतिहास रचा। वे ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले दिव्यांग तैराक बने। उन्होंने दोपहर 12 बजे से तैराकी शुरू की जो देर रात 1.30 बजे खत्म हुई। इस तरह से लगभग 12 घंटे में उनकी टीम ने इस सफर को पूरा किया।
कांस्य पदक जीतकर रच दिया इतिहास
एशियन गेम्स में हर्षिता ने सेलिंग के 4.7 लेजर इवेन्ट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। इसके साथ ही एशियन गेम्स में हर्षिता तोमर ने प्रदेश को पहला व्यक्तिगत पदक दिलाया। वे बेस्ट वुमेन सेलर के अवार्ड से सम्मानित है।
पहली भारतीय महिला शूटर बनी मनीषा कीर : मनीषा और प्रीति ने तीन पदक जीतकर पूरी दुनिया को भारतीय खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया
साउथ कोरिया वल्र्ड शूटिंग चंैम्पियनशिप में चांदी जीतकर शूटर मनीषा कीर पहली भारतीय महिला बनीं। इससे पूर्व फिनलैंड इंटरनेशनल जू. शॉटगन कप में मनीषा कीर और प्रीति रजत ने देश के लिए 3 पदक जीते। मनीषा ने जू. वुमन ट्रैप व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य जीता। जूनियर ट्रैप मिक्सड इवेंट में राजस्थान के विवान के साथ रजत पदक प्राप्त किया। प्रीति रजक ने जू. वुमन ट्रैप टीम में रजत पदक हासिल किया।
वुमन कंपाउंड टीम इवेंट में जीता कांस्य पदक
नीदरलैंड में हुए विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी की मुस्कान किरार ने वुमन कंपाउंड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता। उसने ज्योति सुरेखा तथा राजकौर के साथ मिलकर 229.225 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अर्जित किया। मुस्कान किरार ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी शानदार प्रदर्शन किया।
ये उपलब्धियां हैं खाते में
एशिया कप में स्वर्ण और कांस्य टर्की वल्र्ड कप स्टेज-2 में रजत जीता।
भुवनेश्वर में हुई 37वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर चंैपियन बनी
20वीं एशियन चैम्पियनशिप ढाका और एशिया कप ताईपे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।
रूबिना फ्रांसिस: क्रोएशिया वल्र्ड शूटिंग पैरा स्पोट्र्स वल्र्ड कप में भारत के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर पैरा वुमन इवेंट में कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही जूनियर का नया विश्व रेकार्ड बनाया।
भगवान सिंह: राष्ट्रीय पर्वत साइकिलिंग अभियान में बेस्ट रायडर अवॉर्ड जीता।
स्पेशल ट्रेनिंग: गौरा गांव स्थित अंतराष्ट्रीय स्तर की मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।