scriptकल से शुरु होगी एलटीटी-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन, भोपाल सहित इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज | Special train between LTT-Gorakhpur will start from November 6 | Patrika News
भोपाल

कल से शुरु होगी एलटीटी-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन, भोपाल सहित इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

6 नवंबर को रात 10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन…

भोपालNov 05, 2021 / 06:59 pm

Shailendra Sharma

indian_railway_patrika_news_7079786_835x547-m_7157907_835x547-m_1.jpg

भोपाल. दीपावली पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 6 नवंबर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस और गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। भोपाल, इटारसी और बीना स्टेशनों पर भी इस ट्रेन का स्टॉपेज होगा जिससे महाराष्ट्र व उत्तरप्रदेश जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक ये स्पेशल ट्रेन दोनों स्टेशनों के बीच एक-एक ट्रिप करेगी।

 

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (01263) शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से रात 10 बजे चलेगी और गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (01264) 8 नवंबर को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 8.15 बजे रवाना हो। इस ट्रेन में 20 सामान्य श्रेणी और 2 एलएलआरडी कोच होंगे। ट्रेन दोनों तरफ से कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और गोंडा स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज होगा।

 

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद यात्रियों की परेशानी खत्म, इन ट्रेनों में जरनल कोच की सुविधा शुरु

 

इन गाड़ियों में जनरल कोच की सुविधा
– गाड़ी संख्या 02051/02052 अधारताल-हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी स्पेशल में 2 सामान्य श्रेणी (डी-5 एवं डी-6) तथा 1 एसएलआर एवं 01 एसएलआरडी (डीएल1 एवं डीएल2) अनारक्षित श्रेणी कोच निर्धारित किए गए हैं।

– गाड़ी संख्या 01161/ 01162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल में 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी (डी-10 एवं डी- 11 तथा डीएल 1 एवं डीएल 2 )

– गाड़ी संख्या 01271/01272 इटारसी-भोपाल-इटारसी (वाया जबलपुर कटनी मुड़वारा-बीना ) एक्सप्रेस स्पेशल में 4 चार सामान्य श्रेणी (डी6, डी7, डी8, डी9 ) तथा 2 एसएलआरडी (डीएल1 एवं डीएल2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।

– गाड़ी संख्या 01117 इटारसी प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल में 4 चार सामान्य श्रेणी (डी 6 से 9) तथा 2 एसएलआरडी (डीएल1 एवं डीएल2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।

– गाड़ी संख्या 04197 भोपाल ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल में 4 चार सामान्य श्रेणी (डी6, डी7, डी8, डी9 ) तथा 2 एसएलआरडी (डीएल 1 एवं डीएल 2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।

Hindi News / Bhopal / कल से शुरु होगी एलटीटी-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन, भोपाल सहित इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

ट्रेंडिंग वीडियो