scriptमॉडल बनने का सपना दिखाकर बना दिया कॉल गर्ल, पढ़िए रूह कंपा देने वाली कहानी | soul stirring story dream of becoming model and Made call girl | Patrika News
भोपाल

मॉडल बनने का सपना दिखाकर बना दिया कॉल गर्ल, पढ़िए रूह कंपा देने वाली कहानी

करीब 8 साल बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने किया मॉडलिंग के नाम पर वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेली गई नाबालिग की कहानी का खुलासा…

भोपालJan 30, 2024 / 07:55 pm

Shailendra Sharma

bhopal.jpg

भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक बड़े ही हाईप्रोफाइल मामले का चौंका देने वाला खुलासा किया है। ये खुलासा करीब 8 साल बाद हुआ है। मामला एक नाबालिग से जुड़ा है जिसे पहले तो मॉडलिंग के सपने दिखाए गए और फिर उसे देह व्यापार के उस दलदल में धकेल दिया गया जिससे निकला किसी भी लड़की के लिए लगभग असंभव सा होता है। अब जब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है तो उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें कई बड़े नामों का भी खुलासा हो सकता है।

मॉडल की जगह बना दिया कॉल गर्ल
भोपाल पुलिस के अनुसार यह मामला 8 साल पहले का है। तब एक महिला ने जबलपुर जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी बच्ची का अपहरण हुआ है। बच्ची नाबालिग थी जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया था। लेकिन नाबालिग ने मिलने के बाद पुलिस को जो आपबीती बताई थी वो हैरान कर देने वाली थी । नाबालिग ने बताया कि उसे भोपाल की एक महिला ने मॉडल बनाने का सपना दिखाया और उसके अश्लील वीडियो बना लिए थे और फिर उन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे देह व्यापार के लिए मजबूर किया।

कॉल बनाकर कई बड़े शहरों में भेजा
नाबालिग ने बताया था कि आरोपी महिला ने उसे ब्लैकमेल कर दिल्ली, देहरादून, सूरत, गोवा और मसूरी सहित कई शहरों में देह व्यापार करवाया । देह व्यापार के इस मामले में कई होटल संचालकों के नाम भी सामने आए हैं। करीब 8 साल बाद अब पुलिस को इस मामले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नाबालिग से दुष्कर्म करने वालों में भोपाल के एक कॉलेज संचालक का नाम भी सामने आया है जिसका पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है। ये भी पता चला है कि नाबालिग से कई होटलों में देह व्यापार कराया गया है।

Hindi News / Bhopal / मॉडल बनने का सपना दिखाकर बना दिया कॉल गर्ल, पढ़िए रूह कंपा देने वाली कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो