scriptSnake Alert: बारिश में सांपों से खतरा बढ़ा, ध्यान से पहनें जूते-चप्पल, देखें वीडियो | Snake Alert in monsoon season be alert from baby snake hiding at home shoes etc | Patrika News
भोपाल

Snake Alert: बारिश में सांपों से खतरा बढ़ा, ध्यान से पहनें जूते-चप्पल, देखें वीडियो

Snake Alert: मानसून की बारिश शुरू होते ही बिलों से निकलकर सांपों के घरों में घुसने की घटनाएं आने लगती हैं सामने।

भोपालJun 26, 2024 / 05:52 pm

Shailendra Sharma

snake alert
Snake Alert: बारिश का सीजन शुरू हो चुका है और बारिश के साथ ही सांपों का खतरा भी बढ़ गया है। बारिश होने से सांपों के बिलों में पानी भर जाता है जिसके कारण सांप अपने बिलों से निकलकर लोगों के घरों या फिर किसी सुरक्षित स्थान में घुस जाते हैं। ऐसे में आपको सावधानी बरतनी होगी क्योंकि कई बार छोटे सांप या सांप के बच्चे घरों के बाहर रखे जूतों में छिप जाते हैं। जिनके काटने से आपकी जान भी जा सकती है। जूते में छिपे सांप के काटने की घटना मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी कुछ साल पहले सामने आई थी तब तत्कालीन एसपी मयंक अवस्थी को जूते में छिपे सांप ने काट लिया था।अच्छी बात ये है कि तब तत्काल इलाज के लिए वो अस्पताल में भर्ती हो गए थे और वक्त पर इलाज मिलने से जल्द ही स्वस्थ्य भी हो गए थे।
देखें वीडियो-

सांप निकलने पर भोपाल में इन स्नैक कैचर से करें संपर्क


अगर आप भोपाल में रहते हैं और बारिश में आपके घर में भी सांप निकल आता है तो आप उन्हें मारें नहीं बल्कि नीचे दिए नंबर्स पर कॉल कर स्नैक कैचर को सूचना दें। स्नैक कैचर आकर उस सांप को पकड़कर सुरक्षित छोड़ देंगे।
  • सलीम भाई (टी टी नगर) : 9425600658
  • OP सोहानी (साकेतनगर): 9893098483
  • शाहिदभाई ( करोंद ) : 9826291176
  • मुन्ना भाई (DIG बंगला) : 9303445671
  • दिवान आहूजा (बैरागढ) : 9827376559
  • निखिल राउत (मीनाल रेजीडेंसी): 9424724258
  • खलील मियां (कोलार): 9203897732
  • असलम (DIG बंगला): 9826032234
  • ज़फर खान (अशोका गार्डन): 9893661295
  • लखन मालवीय (लाल घाटी): 9303134142
  • राजा राम (भदभदा): 7587608535
  • आकाश (पिपलानी): 7999319147
  • हीरा लाल (भेल): 7869455779

Hindi News / Bhopal / Snake Alert: बारिश में सांपों से खतरा बढ़ा, ध्यान से पहनें जूते-चप्पल, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो