scriptSinus से हैं परेशान तो दवा नहीं ये कारगर मसाज दिलाएगा आपको आराम | Sinus problem treatment with massage at home | Patrika News
भोपाल

Sinus से हैं परेशान तो दवा नहीं ये कारगर मसाज दिलाएगा आपको आराम

साइनसाइटस की समस्या से आज ब़ी आबादी ग्रस्त है। आमतौर पर ये समस्या बढ़ते प्रदूषण या शरीर में किसी तरह की कमी के कारम उत्पन्न होती है। इसकी पीड़ा का अहसास सिर्फ पीड़ित को ही हो सकता है। मौसम बदलने या थोड़े भी सर्दी-जुकाम से साइनस से ग्रस्त व्यक्ति बड़ी मुश्किल में आ जाता है। आइये जानते हैं उसका उपचार।

भोपालSep 29, 2019 / 05:57 pm

Faiz

Sinus treatment

Sinus से हैं परेशान तो दवा नहीं ये कारगर मसाज दिलाएगा आपको आराम

भोपाल/ साइनसाइटस की समस्या से आज ब़ी आबादी ग्रस्त है। आमतौर पर ये समस्या बढ़ते प्रदूषण या शरीर में किसी तरह की कमी के कारण उत्पन्न होती है। इसकी पीड़ा का अहसास सिर्फ पीड़ित को ही हो सकता है। मौसम बदलने या थोड़े भी सर्दी-जुकाम से साइनस से ग्रस्त व्यक्ति बड़ी मुश्किल में आ जाता है। साइनस की पीड़ा बढ़ने पर पीड़ित को सिरदर्द, खांसी, बुखार और सूजन जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। साइनस एक ऐसी कंडीशन है जिसमें ठंड या ऐलर्जी की वजह से साइनस में सूजन आ जाती है। कई लोग इस दर्द से राहत के लिए दवाई का सहारा भी लेते हैं। हालांकि, ये वक्ती इलाज होता है,जो कुछ ही समय में फिर से परेशान करने लगता है। ऐसे में हम आपको कुछ खास और कारगर मसाज स्टेप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप कुछ ही दिनों में इसके दर्द से आराम पा सकेंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- आज ही अपने Aadhaar से Pan Card कर लें लिंक वरना कार्ड हो जाएगा खराब, ऑनलाइन जानें

 

खास प्वाइंट्स पर मसाज करने से होगा फायदा

साइनसाइटस के दर्द से आसानी से आराम दिलाने में मसाज बेहद कारगर साबित हुआ है। इसके लिए आपको कुछ विशेष प्वाइंट्स पर मसाज करने की जरूरत होती है। हमारे शरीर में साइनस की 4 जोड़ियां होती हैं। यह चेहरे के अलग-अलग हिस्से में होते हैं। इनपर मसाज करने से आपको दर्द और कंजेशन में आराम मिलेगा। आइये जानते हैं मसाज की उन खास स्टेप्स के बारे में…।

 

पढ़ें ये खास खबर- अब तक नहीं किया PAN-Aadhaar लिंक तो आपको होगा बड़ा नुकसान, एक Click पर करें इसे लिंक


-मैक्सिलरी साइनस

मैक्सिलरी साइनस चारों साइनस में सबसे बड़ा होता है। यह आपके नाक के ठीक बगल में चीक बोन्स के नीचे और जॉ लाइन के ऊपर होता है। अपने इंडेक्स फिंगर और मिडिल फिंगर से इस हिस्से पर उसी तरह उंगली घुमाते हुए 30 सेकंड तक मसाज करें।

 

-स्फेनोइड साइनस

इसके लिए नाक ही हड्डी और आंखों के कोने के बीच वाले हिस्से में अपनी दोनों उंगलियों से मसाज करें। इस प्रक्रिया को भी 30 सेकंड तक फॉलो करें।

Hindi News / Bhopal / Sinus से हैं परेशान तो दवा नहीं ये कारगर मसाज दिलाएगा आपको आराम

ट्रेंडिंग वीडियो