पिता को मार खाते और शरीर से खून बहते देख मासूम बच्चे भी बिलक बिलक रोते रहे। फिर भी आरोपी दुकानदार का दिल नहीं पसीजा। यही नहीं, उस बेरहम शख्स ने युवक के सिर पर भी डंडे से वार कर दिये, जिससे उसका सिर फट गया। युवक के साथ हुई बेरहमी से मारपीट का वीडियो भी सामने आया, जो देखते ही देखते वायरल भी हो गया। लोग पीटने वाले शख्स पर सख्त एक्शन लेने की बात करते नजर आए। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- घर में आग लगने से मां के साथ दो बच्चे झुलसे, मौत की पुष्टि होते ही परिजन ने अस्पताल में की तोड़फोड़
लोगों ने भिक्षुक परिवार को बचाया और पुलिस को सूचना दी
बताया जा रहा है कि, युवक के साथ बेरहम से हुई मारपीट की घटना शहर के हबीबगंज थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले बिट्टन मार्केट की है। बताया जा रहा है कि, मार खाने वाला शख्स बच्चों के भूखे होने का हवाला देते हुए यहां एक दुकान पर भीख मांगने गया था। लेकिन, दुकानदार इसपर आग बबूला हो गया और उसने युवक के साथ बच्चे को भी बेरहमी से पीट दिया। मारपीट से बच्चे का भी सिर फट गया है। घटना को देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने गरीब परिवार को किसी तरह बचाते हुए पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अबतक मारपीट करने वाले दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है।