बुधनी के पास दो आदिवासी युवकों को बेरहमी से पीटा गया। ये दोनों युवक नसरुल्लागंज में एक मिल में हम्माली करने गए थे जहां कुछ लोगों ने लाठियों से पिटाई की। युवकों से मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया जोकि वायरल हो गया है। आदिवासियों से जुल्म का यह वीडियो कांग्रेस ने पोस्ट करते हुए कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान को घेरा। नेता प्रतिपक्ष
उमंग सिंगार ने भी आदिवासियों से दरिंदगी की घटना पर कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान को आड़े हाथों लिया। उमंग सिंगार ने ट्वीट करते हुए इस मुद्दे पर सड़क से सदन तक विरोध करने की बात कही।
यह भी पढ़ें : पत्थरबाजों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 200 मकान तोड़ने की तैयारी, आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
उमंग सिंगार का ट्वीट
मप्र आदिवासी अत्याचार में अव्वल:
आदिवासी_अत्याचार की पराकाष्ठा !!!
आदिवासियों की हमदर्द बनने वाली #MP_सरकार के राज में आदिवासियों की स्थिति क्या है, ये कहीं न कहीं रोज हो रहे अत्याचारों से साबित होता है।
कृषि मंत्री #ChauhanShivraj जो आदिवासियों के मामा होने का ढोंग करते रहे, उनके ही गृह इलाके #बुधनी में आदिवासियों को निर्दयता से पीटा जा रहा है। बाद में पुलिस कार्यवाही दिखाकर सरकार अपने दायित्वों से बच नहीं सकती!
सवाल ये है कि क्या ये सब #कानून_व्यवस्था की कमजोरी का नतीजा है?
कारण खोजना सरकार का काम है! पर, #Congress इन अत्याचारों को सहन नहीं करेगी! सड़क से सदन तक ऐसे जुल्मों का विरोध किया जाएगा!
कांग्रेस का ट्वीट
केंद्रीय कृषि मंत्री और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी में 2 आदिवासी युवाओं को बेरहमी से पीटा गया। दोनों युवक रोजगार के लिए पलायन कर नसरुल्लागंज में एक मिल में हम्माली करने गए थे…