scriptपंचायत सचिवों के लिए 7वां वेतनमान मंजूर, देखें कैबिनेट के बाकी फैसले | Shivraj Cabinet Meeting 11 august 2023 | Patrika News
भोपाल

पंचायत सचिवों के लिए 7वां वेतनमान मंजूर, देखें कैबिनेट के बाकी फैसले

शिवराज मंत्रिमंडल की अहम बैठक शुक्रवार को वल्लभ भवन में हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए।

भोपालAug 11, 2023 / 03:08 pm

Manish Gite

cabinet1.png

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदीजी शनिवार को मध्यप्रदेश के सागर आ रहे हैं। संत रविदास का भव्य मंदिर बनने जा रहा है, उसका भूमिपूज करेंगे। पीएम मोदीजी ने जो देश में एक श्रंखला शुरू की है, यह उसकी एक कड़ी हैं। चाहे भगवान राम का मंदिर हो अयोध्या में, महाकाल लोक हो, वाराणसी हो। चाहे हमारे संत रविदास जी का सागर में उसी प्रकार का भव्य मंदिर बनने जा रहा है।

गृहमंत्री ने कहा कि 27 तारीख को रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहनों के लिए बड़ा कार्यक्रम होगा। सीएम शिवराज सिंह ने कैबिनेट बैठक में पंचायत सचिवों के लिए बड़ी घोषणा की गई थी। उस घोषणा से खुशी का माहौल पूरे प्रदेश में है। 7वें वेतनमान की सहमति दे दी गई। इनके लिए राशि का भी प्रावधान कर दिया गया।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसान भाइयों को मिलने वाली राशि को 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। अब मुख्यमंत्रीजी के 6 हजार, पीएम मोदीजी के 6 हजार, इस प्रकार अब 12 हजार दिए जाएंगे। इसके साथ ही यह कहना प्रासंगिक है कि 12 हजार लाडली बहनों को और 12 हजार भाइयों को भी हो गए। अब सास को भी जो मां होती है, उनके लिए बढ़ाया जाएगा। प्रदेश में बहनों की स्वसहायता समूह को सशक्त करने का काम कर रही है।

 

कैबिनेट के द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में जो 4 हजार मिलते थे, मुख्यमंत्रीजी ने 6 हजार की थी, पीएम मोदीजी के 6 हजार इस प्रकार अब 12 हजार दिए जाते थे। 12 हजार लाडली बहनों को और 12 हजार भाइयों को भी। अब सास को भी जो मां होती है, उनके लिए भी 12 हजार तक किया जाएगा।

गृहमंत्री ने बताया कि सीएम राइज स्कूल प्रदेश में जो सर्वसुविधायुक्त 275 स्कूल विकसित किए जा रहे हैं। इनमें 37 स्कूलों के निर्माण की डीपीआर की मंजूरी कैबिनेट ने दी है। भिंड के सैनिक स्कूल के लिए 100 की लागत से बनाने को मंजूरी दी गई है।

https://twitter.com/hashtag/CabinetDecisions?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/CabinetDecisionsMP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कैबिनेट के अन्य फैसले

0-छतरपुर में नवीन तहसील सटई के सृजन और उसके लिए नवीन पदों को स्वीकृति दे दी गई।
0-रीवा जिले की तीन तहसीलों के लिए भी कैबिनेट की ओर से मंजूरी दी गई है। इनके लिए पदों को भी मंजूरी दे दी गई है।
0-टीकमगढ-दमोह जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत बटियागढ़ को नगर परिषद बनाने पर सहमति हुई है।
0-जनजातीय विभाग के सीएम राइज स्कूलों का भी फैसला लिया गया। 1100 करोड़ रुपए से इन स्कूलों का निर्माण होगा।
0-शक्ति सदन योजना के तहत काफी राहत मातृ शक्ति को दी है। इसमें 22 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Hindi News / Bhopal / पंचायत सचिवों के लिए 7वां वेतनमान मंजूर, देखें कैबिनेट के बाकी फैसले

ट्रेंडिंग वीडियो