भोपाल. भाभीजी घर पर हैं सीरियल से लोकप्रिय हुई टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे यानि कि ‘अंगूरी’ को शो के मेकर्स ने लीगल नोटिस भेजा है। मेकर्स का कहना है कि एक्ट्रेस ने बीमारी का बहाना बनाया और अब वह किसी दूसरे शो को ज्वाइन करने जा रही हैं। वहीं एक्ट्रेस ने भी स्वीकारा है कि उन्हें कपिल के शो का ऑफर मिला है, लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं हो सका है।
दरअसल हाल ही में भोपाल में अपने नए शो के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे कपिल शर्मा से जब भाभीजी यानि कि शिल्पा शिंदे के उनके शो को ज्वाइन करने की बात पूछी गई, तब कपिल ने इस सवाल का गोलमोल जवाब दिया था। चर्चाएं हैं कि शिल्पा शिंदे कपिल के नए शो को ज्वाइन करने जा रही हैं।
शिल्पा ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि शो के मेकर्स उनसे एक ऐसे कॉन्ट्रैक्ट पर शाइन करवाना चाहते थे, जिसके बाद वह किसी अन्य चैनल पर काम न कर सकें। इतना ही नहीं उन्होंने शो के प्रोड्यूसर पर उन्हें मेंटल हैरेशमेंट करने का आरोप भी लगाया है।
शिल्पा का कहना है कि जब उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पर शाइन करने से इनकार किया तब चैनल ने उनकी नेगेटिव पब्लिसिटी यह कहकर शुरू कर दी कि वो सेट पर बहुत नखरे दिखाती हैं। खैर, चैनल और शिल्पा के झगडे का तो पता नहीं, लेकिन दर्शक उन्हें जरूर मिस करेंगे। देखना दिलचस्प होगा की कपिल के नए शो में भाभीजी किस अवतार में नजर आती हैं।
Hindi News / Bhopal / सही पकड़े हैं! अब कॉमेडियन कपिल के घर पहुंचेंगी भाभीजी