पढ़ें ये खास खबर- कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का ऐलान : 15 जनवरी को प्रदेशभर में होगा 2 घंटे चक्काजाम, 23 को घेरेंगे राजभवन
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को थी एमपी को जीआई टैग देने पर आपत्ति
अगस्त 2020 में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में पत्र लिखकर बासमती चावल को ज्योगरॉफिकल इंडिकेशन टैग (GI Tag) दिलाने के मध्य प्रदेश के प्रयासों पर आपत्ति दर्ज कराई थी। कैप्टन का विरोध इस तर्क को लेकर था कि, मध्य प्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग देने से पंजाब और अन्य राज्यों के हित प्रभावित होंगे, जिनके बासमती चावल को पहले से ही जीआई टैग हासिल है। पत्र में यह भी कहा गया था कि, एमपी के बास्मती को जीआई टैगिंग देने से पाकिस्तान को भी इसका लाभ मिलेगा।
पढ़ें ये खास खबर- कृषि कानून का विरोध : कांग्रेस सेवादल निकालेगी किसान संघर्ष यात्रा, बैठक में बनी रणनीति
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को दिया जवाब
कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पीएम मोदी के समक्ष पत्र लिखकर एमपी को बासमती को जीआई टैगिंग न दिये जाने की बात का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब की कांग्रेस सरकार को मध्य प्रदेश के किसानों का विरोधी बताया था। साथ उन्होंने मध्य प्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग देने के पक्ष में तर्क देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखते हुए पत्र में ऐतिहासिक दस्तावेजों के हवाले से बताया था कि, सिंधिया स्टेट के रिकॉर्ड में दर्ज है कि, 1944 में मध्य प्रदेश के किसानों को बासमती धान के बीज की आपूर्ति की गई थी।
पढ़ें ये खास खबर- बढ़ रहा है बर्ड फ्लू का खतरा : कौवों के बाद अब मृत मिला तोता, लोगों में दहशत
जीआई टैग न मिलने से एमपी के किसानों को हो रहा है ये नुकसान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ राइस रिसर्च, हैदराबाद ने उत्पादन उन्मुख सर्वेक्षण रिपोर्ट में दर्ज किया है कि मध्य प्रदेश में 25 साल से बासमती धान का उत्पादन किया जा रहा है. प्रदेश के 14 जिलों में भारी मात्रा में बासमती धान की खेती की जाती है, पर जीआई टैग नहीं होने से इसे बाजार में ‘मध्य प्रदेश के बासमती चावल’ नाम से नहीं बेचा जा सकता है। चौहान ने तर्क दिया था कि, इसका फायदा उठाकर व्यापारी किसानों से कम दरों पर बासमती धान खरीदकर उसका चावल दूसरे राज्यों के नाम पर निर्यात कर देते हैं। जिसका बड़ा लाभ प्रदेश के किसानों के बजाये बीच के बिचोलियों को मिलता है।
पढ़ें ये खास खबर- इंद्रदेव को मनाकर गांव में खुशहाली लाने का अनोखा तरीका, डॉग और डॉगी का कराया विवाह
क्या है जीआई टैग, जानिये इसका फायदा
भौगेलिक संकेतक (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) में क्षेत्र विशेष में वस्तु अथवा उत्पाद के उत्पादन को कानूनी मान्यता गुणवत्ता और लक्षणों के आधार पर विशिष्ट पहचान मिलती है। मध्य प्रदेश को बासमती धान उत्पादक राज्य का जीआई टैग मिलने के बाद यहां के किसान बाजार में ‘मध्य प्रदेश का बासमती चावल’ नाम से अपने उत्पाद को बेच सकेंगे। साथ ही, बासमती चावल के नाम पर व्यापारी उपभोक्ताओं के साथ फर्जीवाड़ा नहीं कर सकेंगे। मध्य प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, हरदा, जबलपुर और नरसिंहपुर जिले में बड़े पैमाने पर बासमती चावल की पैदावार होती है।
पढ़ें ये खास खबर- हेड कांस्टेबल ने चौकी में खुद को मारी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
इसलिये दुनियाभर में चर्चित है बासमती चावल
गुटखा माफिया है सरकार का अगला टारगेट – video