scriptमई के महीने में भट्टी सा तपेगा प्रदेश, पारा 47 डिग्री तक पहुंचने की संभावना | severe heat in month of May possibility of mercury reaching 47 degrees | Patrika News
भोपाल

मई के महीने में भट्टी सा तपेगा प्रदेश, पारा 47 डिग्री तक पहुंचने की संभावना

मई का शुरुआती हफ्ता राहतभरा रहेगा लेकिन दूसरे और तीसरे हफ्ते में पड़ेगी भीषण गर्मी…

भोपालMay 01, 2022 / 07:54 pm

Shailendra Sharma

weather_2.jpg

भोपाल. मार्च और अप्रैल के बाद अब मई का महीने में प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं। संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश के कई जिलों में पारा 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो मई के शुरुआती हफ्ता थोड़ा राहत भरा रहेगा लेकिन दूसरे और तीसरे हफ्ते से गर्मी के तेवर तीखे होने लगेगें और प्रदेश भट्टी की तरह तपेगा। खासकर ग्वालियर में तो भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।


मध्यप्रदेश में फिर बदला मौसम
मई महीने की शुरुआत मौसम में हुए बदलाव के साथ हुई है। रविवार को प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव नजर आया जिसके कारण कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली। कई जगहों पर दिन में तो तेज गर्मी पड़ी, वहीं दोपहर में कुछ जिलों में थोड़ी राहत मिली। नर्मदापुरम में तेज बारिश हुई। वहीं, सीधी में 6 मिलीमीटर और राजगढ़ में भी हल्की बारिश हुई। भोपाल में शाम को बादल छाए रहे। बारिश के बाद कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। ग्वालियर में 45.2 डिग्री तापमान रहा। वहीं, जबलपुर, भोपाल में 42.7 और इंदौर में 41.1 डिग्री तापमान रहा। पूरे प्रदेश में हीट वेव का कहर जारी रहा। प्रदेश भर में तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रहा।

 

यह भी पढ़ें

नोटों की गड्डियों से भर गया पलंग, गिनने में छूटे पसीने, 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली



 

47 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा
वहीं अगर मौसम विज्ञानियों की मानें तो मार्च और अप्रैल के बाद मई का महीना भट्टी जैसा तपने वाला है। प्रशांत महासागर में ला-नीना के सक्रिय होने के कारण प्रदेश पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिसके कारण 2 मई से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और 3-5 मई के बीच कई जगह हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है लेकिन इसके पूरा मई का महीना भीषण गर्मी भरा रहेगा। मौसम विभाग के जानकारों के मुताबिक पहले सप्ताह में राहत के बाद गर्मी के तेवर तीखे होने लगेंगे। मई के दूसरे और तीसरे सप्ताह में कई इलाकों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसमें सबसे आगे ग्वालियर रहेगा।

Hindi News / Bhopal / मई के महीने में भट्टी सा तपेगा प्रदेश, पारा 47 डिग्री तक पहुंचने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो