मध्यप्रदेश कांग्रेस में गुटीय लड़ाई थम नहीं रही है। सभी बड़े नेता पर्दे के पीछे एक-दूसरे पर वार करने में लगे हैं। इसी क्रम में एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार पर अनुशासनहीनता करने और करोड़ों रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है। उन पर कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ नेता ने शराब माफ़ियाओं से संबंध और अवैध वसूली जैसे संगीन इल्जाम लगाए हैं। उमंग सिंगार पर करीब 5 माह पहले लगाए गए इन गंभीर आरोपों पर कांग्रेस नेतृत्व अब सक्रिय हुआ है। आरोप लगानेवाले नेता को पार्टी ने नोटिस देकर जवाब तलब किया है।
धार के पूर्व विधायक और पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालमुकुंद गौतम ने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। करीब 6 माह पूर्व उन्होंने इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह को पत्र भी लिखा था। बालमुकुंद गौतम ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर चुनाव में एक करोड़ लेने का आरोप लगाया था। पूर्व विधायक के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष ने 5 करोड़ की मांग की, डेढ करोड़ में सौदा तय किया और मैंने एक करोड़ दिए।
यह भी पढ़ें: एमपी में ‘पैसा दो काम लो’ का सिद्धांत लागू, बड़े नेता के ट्वीट ने मचाई खलबली धार के पूर्व विधायक और पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालमुकुंद गौतम ने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर अन्य बेहद गंभीर आरोप भी लगाए। करीब 6 माह पूर्व उन्होंने इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह को पत्र भी लिखा था। बालमुकुंद गौतम ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर चुनाव में डेढ़ करोड़ लेने का आरोप लगाया था।
लिखित पत्र में नेता प्रतिपक्ष पर ऐसे संगीन आरोपों पर प्रदेशभर में हलचल मची है। इसे कांग्रेस की गुटीय लड़ाई का नतीजा बताया जा रहा है। अब कांग्रेस अनुशासन समिति ने पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद गौतम को नोटिस जारी किया है। नोटिस में अनुशासन समिति ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर लगाए आरोपों पर जवाब तलब किया है।
Hindi News / Bhopal / एमपी के बड़े नेता पर एक करोड़ लेने का संगीन आरोप, अनुशासन समिति ने दिया नोटिस