scriptSchool Holiday: परीक्षा की तैयारी के बीच इन स्कूलों में छुट्टी | School Holiday in bhopal | Patrika News
भोपाल

School Holiday: परीक्षा की तैयारी के बीच इन स्कूलों में छुट्टी

School Holiday: परीक्षा तैयारी के दौर में राजधानी के स्कूलों में छुट्टी जैसे हालात हैं। करोद और आसपास के हिस्सों में अघोषित अवकाश है।

भोपालDec 02, 2024 / 10:10 am

Sanjana Kumar

School Holiday
परीक्षा तैयारी के दौर में राजधानी के स्कूलों में छुट्टी जैसे हालात हैं। करोद और आसपास के हिस्सों में अघोषित अवकाश है। अधिकांश स्कूलों में वैन नहीं पहुंचेंगी। तीन दिसंबर को गैस कांड की बरसी की स्थानीय छुट्टी होगी। पढ़ाई 4 दिस्ंबर से शुरू हो पाएगी। इसी के ठीक बाद परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। आलमी तब्लीगी इज्तिमा का दो दिसंबर को समापन हो गया। सामूहिक दुआ के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
भोपाल टॉकीज से लेकर ईटखेड़ी तक बड़े हिस्से में ट्रैफिक रहेगा। ऐसे में कई स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है। निजी स्कूलों में बाकायदा सूचना जारी की गई वहीं सरकारी में अघोषित अवकाश की स्थिति रहेगी। इस क्षेत्र में सरकारी और निजी मिलाकर करीब 50 स्कूल हैं।

अर्धवार्षिक परीक्षाएं 6 दिसंबर से

स्कूलों में अभी अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होना है। ये 6 दिसंबर से शुरू होगा। अभिभावकों के मुताबिक छुट्टी से परीक्षा तैयारी प्रभावित होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने पढ़ाई में कमजोर बच्चों की तैयारी के लिए एक्स्ट्रा क्लास लगाने के निर्देश हैं लेकिन स्कूल न लगने से सामान्य कक्षाएं भी नहीं लग पा रही हैं।

गैस कांड की बरसी पर स्थानीय अवकाश

तीन दिसंबर को भोपाल गैस कांड की बरसी पर स्थानीय अवकाश रहेगा। प्रशासन ने इसकी घोषणा कर दी है। ऐसे में कक्षाओं का संचालक 4 दिस्बर से शुरू होगा।

Hindi News / Bhopal / School Holiday: परीक्षा की तैयारी के बीच इन स्कूलों में छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो