सौरभ की मां को दो दिन में दो प्लॉट गिफ्ट में मिले सौरभ की मां उमा को पिछले साल दो दिन में दो प्लॉट गिफ्ट में मिले। पहला, 26 जुलाई 2023 को ग्वालियर विनय नगर में 1400 वर्गफीट फीट का प्लाट दान में मिला। दूसरा, 27 जुलाई 2023 को
ग्वालियर में ही 0.387 एकड़ भूमि दान में मिली। दोनों जमीनों का कीमत करीब 50 लाख रुपए है।
पत्नी के नाम से भी कई जमीन
सौरभ की पत्नी दिव्या के नाम से भी कई जमीन है।
भोपाल में बावडिय़ा कलां समेत कई प्राइम लोकेशन पर दिव्या के नाम की रजिस्ट्री है। दिव्या तिवारी ने भोपाल के मुगालिया कोट में किसान काशीराम से 2.6150 हेटेयर में से 1.012 हेटेयर जमीन खरीदना बताई है। इसमें 0.506 हेक्टेयर जमीन दिव्या ने 11 जुलाई 2023 को बहन रेखा तिवारी के नाम दान करना भी बताया है। दिव्या के नाम भैरोंपुर (भोपाल) में भी जमीन होना पता चला है।सौरभ की मां उमा खेमरिया को ग्वालियर के नया बाजार और
एमपी नगर में जमीन दान मिलने की जानकारी ईडी के सामने आई है। यह जमीनें उमा खेमरिया को उनके रिश्तेदारों द्वारा दान की गई बताई गई हैं।