scriptभोपाल-ग्वालियर के कई इलाकों में ईडी की बड़ी रेड, सौरभ शर्मा से जुड़ें हैं तार | saurabh sharma case ED big raid in many areas of Bhopal-Gwalior | Patrika News
भोपाल

भोपाल-ग्वालियर के कई इलाकों में ईडी की बड़ी रेड, सौरभ शर्मा से जुड़ें हैं तार

Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल-ग्वालियर के कई ठिकानों में छापामार कार्रवाई की है।

भोपालJan 17, 2025 / 03:38 pm

Himanshu Singh

saurabh sharma case
Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापा मारा हैं। राजधानी भोपाल में स्थित नवोदय हॉस्पटिल में संचालक डॉ श्याम अग्रवाल के ठिकानों सहित 4 जगहों पर छापामार कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही ग्वालियर के मुरार कॉलोनी समेत 4 जगहों पर छापे मारे गए हैं।

भोपाल के 4 जगहों में ईडी की रेड


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी भोपाल स्थित इंद्रपुरी बी सेक्टर स्थित डॉ श्याम अग्रवाल के घर पर ईडी ने दबिश दी है। ईडी के द्वारा इंद्रपुरी के नवोदय कैंसर हॉस्पिटल और एमपी नगर स्थित दूसरे अस्पताल में जांच कर रही है। जांच के दौरान ईडी को बड़ी मात्रा में निवेश से जुड़े कई कागजात और नगद मिलने की आंशका जताई गई है। यह अस्पताल सौरभ शर्मा के करीबी का बताया जा रहा है।

ग्वालियर में ईडी की पूछताछ जारी


बताया जा रहा है कि केके अरोरा के घर में छापेमार कार्रवाई की गई है। जहां पर दो किराएदार थे। उनसे पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में ईडी के द्वारा किरायदारों को नजरबंद कर लिया गया है। साथ ही बच्चों को स्कूल भी जाने नहीं दिया गया। जानकारी के मुताबिक, केके अरोरा और उनकी पत्नी 25 दिन पहले ही अपने घर से चले थे। वर्तामान का ठिकाना बेंगलुरू ही बताया जा रहा है। ईडी के द्वारा सीपी कॉलोनी सहित 4 अन्य जगहों पर छापा मारा गया है।
दरअसल, पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार अरोरा विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर हैं। भोपाल के मेंडोरी स्थित विनय हासवानी के फॉर्म हाउस से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए कैश के साथ इनोवा कार बरामद हुई थी। बताया जा रहा है कि वह पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मौसा और पूर्व डीएसपी मुनीश राजोरिया का दामाद है।

Hindi News / Bhopal / भोपाल-ग्वालियर के कई इलाकों में ईडी की बड़ी रेड, सौरभ शर्मा से जुड़ें हैं तार

ट्रेंडिंग वीडियो