scriptपीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स मध्यप्रदेश की 2022-23 की पहली मेंबर्स मीट | Sanjeev Agarwal shared his views in Phd Chamber of commerce mp 2022-23 | Patrika News
भोपाल

पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स मध्यप्रदेश की 2022-23 की पहली मेंबर्स मीट

मध्यप्रदेश चैप्टर के चेयरमैन इंजी. संजीव अग्रवाल ने साझा किए अपने विचार…

भोपालNov 15, 2022 / 05:28 pm

Shailendra Sharma

पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स मध्यप्रदेश की 2022-23 की पहली मेंबर्स मीट

पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स मध्यप्रदेश की 2022-23 की पहली मेंबर्स मीट

भोपाल. पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स मध्यप्रदेश चैप्टर की साल 2022-23 की पहली मेंबर्स मीट 14 नवंबर 2022 को अरेरा क्लब भोपाल में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता मध्यप्रदेश चैप्टर के चेयरमैन इंजी संजीव अग्रवाल ने की। बैठक के दौरान राज्य फोकस क्षेत्रों के बारे में समितियों के सदस्यों से सुझाव मांगे गए और सुझावों के अनरूप तीन समितियों का गठन किया गया। चैप्टर के अध्यक्ष इंजी. संजीव अग्रवाल ने बताया कि नई बनाई गई समितियों के संयोजक और सह संयोजक जल्द ही कुछ और समितियों के गठन के साथ घोषित किए जाएंगे।

 

पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एमपी की पहली मेंबर्स मीट
सोमवार को भोपाल में आयोजित पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स मध्यप्रदेश की 2022-23 की पहली मेंबर्स मीट में इंजी अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और राज्य में चेंबर की गतिविधियों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने चैप्टर की समितियों के बारे में भी चर्चा की और राज्य के फोकस क्षेत्रों के बारे में सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए ताकि तदनुसार समितियों का गठन किया जा सके। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 3 समितियों का निर्णय लिया गया जो कृषि खाद्य प्रसंस्करण, शिक्षा और कौशल विकास और स्वास्थ्य और फार्मा हैं। श्री संजीव अग्रवाल ने कहा कि इन समितियों के संयोजक और सह संयोजक जल्द ही कुछ और समितियों के गठन के साथ घोषित किए जाएंगे। बैठक में PHDCCI के सदस्य विपिन जैन ने शहरी विकास विभाग द्वारा लगाए गए कर से संबंधित कुछ मुद्दों को उठाया और उसी के संबंध में एमपी चैप्टर के अध्यक्ष के लिए एक प्रतिनिधित्व प्रस्तुत किया।

 

यह भी पढ़ें

राज्यपाल से मिले एमपी निजी यूनिवर्सिटी संघ के पदाधिकारी, शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर की चर्चा



 

पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स मध्यप्रदेश की 2022-23 की पहली मेंबर्स मीट

मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने की चैंबर की तारीफ
बैठक के बाद मध्यप्रदेश सरकार केएमएसएमई और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओपी सखलेचा के साथ चैप्टर के सदस्यों का एक सेशन हुआ जिसमें चेयरमैन संजीव अग्रवाल ने चैम्बर के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान मंत्री ओपी. सखलेचा ने अपने संबोधन में कहा कि चैंबर भारत का सबसे पुराना उद्योग निकाय है और बहुत अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने चेंबर को उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए जिलों में काम करने की भी सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान मनोज मोदी सह अध्यक्ष एमपी चैप्टर PHDCCI ने “व्यवसाय कल, आज और कल” पर प्रस्तुति दी और कहा कि हमें स्थिरता, कौशल विकास, कानूनी आवश्यकताओं और वैश्विक बाजार जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है जो हमें भविष्य में व्यवसाय करने में सक्षम बनाएंगे। जैसा कि भारत परिवर्तन के चरण में है।

Hindi News / Bhopal / पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स मध्यप्रदेश की 2022-23 की पहली मेंबर्स मीट

ट्रेंडिंग वीडियो