scriptसाध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने उद्धव ठाकरे के बयान का किया समर्थन, कहा- सुरक्षा के हिसाब से लें बुर्के पर फैसला | Sadhavi pargaya on shiv sena demand for burqa ban | Patrika News
भोपाल

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने उद्धव ठाकरे के बयान का किया समर्थन, कहा- सुरक्षा के हिसाब से लें बुर्के पर फैसला

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने उद्धव ठाकरे के बयान का किया समर्थन, कहा- सुरक्षा के हिसाब से लें बुर्के पर फैसला

भोपालMay 01, 2019 / 03:30 pm

Pawan Tiwari

pragya

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने उद्धव ठाकरे के बयान का किया समर्थन, कहा- बुर्के पर फैसला सुरक्षा के हिसाब से लें

भोपाल. लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं लकिन पांचवे चरण के पहले देश में बुर्का (मस्लिम महिलाओं का पहनावा) को लेकर सियासत गर्म हो गई है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान का भाजपा नेता औऱ भोपाल संसदीय सीट से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने समर्थन किया है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से फैसला लिया जाना चाहिए। साध्वी ने कहा कि ये वो भी जानते हैं कि ऐसी किसी घटना से उनका पंथ बदनाम होता है, इसलिए वो स्वयं फैसला लें तो बेहतर होगा।

एयरपोर्ट पर धर्म आड़े नहीं आता
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि जब एयरपोर्ट पर जांच होती है तब तो धर्म आड़े नहीं आता है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से फैसला लिया जाना चाहिए।
गोविंद सिंह की तीन गलतियां माफ हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कमलनाथ सरकार के मंत्री डॉ गोविंद सिंह पर टिप्पणी करते हुए साध्वी ने कहा कि गोविंद सिंह को मेरे पिता ने राजनीति सिखाई है अब वो मुझे आतंकवादी कह रहे हैं। उन्होंने हियादत देते हुए कहा कि गोविंद सिंह की तीन गलतियां माफ हैं उसके बाद फिर मैं चुप नहीं रहूंगी।
क्या कहा था उद्धव ठाकरे ने?
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लेख लिख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि जिस तरह श्रीलंका में आतंकी हमलों के बाद वहां की सरकार ने नकाब और बुर्के को बैन कर दिया। उसी तरह इसी तरह राष्ट्रहित को देखते हुए भारत में भी बुर्के और नकाब पर बैन लगाएं।
हेमंत करकरे की शहादत पर उठाया जाता सवाल

मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट के टिकट मिलने के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने अपने जेल के दिनों की प्रताड़ना बताते हुए शहीद हमेंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था।

Hindi News / Bhopal / साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने उद्धव ठाकरे के बयान का किया समर्थन, कहा- सुरक्षा के हिसाब से लें बुर्के पर फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो