प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर पहले कुशाभाई ठाकरे कन्वेंशन हाल से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक कार्यकर्ता उनका कई जगह स्वागत करने वाले थे। लेकिन इंदौर में रामनवमी के मौके पर हुई दुखद खटना की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई स्वागत कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि भोपाल में शनिवार को आ रहे प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की जोरदार तैयारी की जा रही थी। कार्यकर्ता उन पर कई स्थानों पर पुष्पवर्षा करने वाले थे।
यह भी पढ़ेंः इंदौर हादसे के बाद राजनाथ सिंह का हार-फूलों से नहीं हुआ स्वागत, तीन दिन भोपाल में रहेंगे
राजनाथ सिंह के लिए भी हुआ था फैसला
इससे पहले गुरुवार शाम को राजधानी भोपाल आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए ऐसा ही फैसला लिया गया था। उन्हें फूल माला से भव्य स्वागत की जगह सामान्य स्वागत करने का फैसला किया गया था। स्टेट हैंगर पर राजनाथ सिंह के स्वागत करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अरविंद सिंह भदौरिया, विश्वास सारंग और रामेश्वर शर्मा ने उनकी सामान्य अगवानी की। हालांकि खबर है कि कई नेताओं ने उनका पुष्पों से स्वागत किया और उन्हें उसे स्वीकार भी किया।
7 घंटे भोपाल में रहेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल में 7 घंटे रहेंगे। वे भोपाल में तीनों सेना के संयुक्त कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं। इसके बाद वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाने वाले हैं।
यह है शेड्यूल
– सुबह 8:05 बजे दिल्ली से रवाना।
– सुबह 9:25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।
– सुबह 9:30 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकाप्टर के जरिए रवाना होंगे।
– सुबह 9:50 बजे लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
– सुबह 10:00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कान्फ्रेंस में शामिल होंगे।
– दोपहर 3:05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे।
– दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाएंगे।
– दोपहर 3:35 बजे कार से बीयू परिसर में बने हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
– दोपहर 3:45 बजे बीयू के हेलीपैड से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
– शाम 4:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Temple well collapse 6 साल की मासूम बोली- मुंह में पानी भर रहा था…। मां डूब रही थी
Indore Bawadi Incident: बावड़ी से निकली 35 लाशें: जिम्मेदार कौन, किसकी थी लापरवाही ?
इंदौर बावड़ी हादसा: पीड़ितों से मिले सीएम और गृहमंत्री, घटनास्थल देख बोले- दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा