scriptबिजली बिल नहीं भरने वालों से अब ऐसे होगी वसूली, सरकार ने बनाया नया प्लान | New plan to recover the outstanding electricity bill in mp | Patrika News
भोपाल

बिजली बिल नहीं भरने वालों से अब ऐसे होगी वसूली, सरकार ने बनाया नया प्लान

Electricity Bill : मध्य प्रदेश सरकार ने अब बकाया बिजली बिल की वसूली करने के लिए नया प्लान बनाया है। इस योजना के तहत बिजली बिल नहीं देने वाले उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट से पैसे काट लिए जाएंगे।

भोपालNov 07, 2024 / 06:55 pm

Akash Dewani

Electricity Bill
Electricity Bill : मध्य प्रदेश सरकार अब बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं पर कड़ा एक्शन लेने वाली है। सरकार ने इसको लेकर एक नई सख्त योजना बनाई है। इसके तहत जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, उनके बैंक खातों से राशि काट ली जाएगी। यही नहीं, उपभोक्ता के परिवार में से किसी भी सदस्य के बैंक खातों से राशि काटी जा सकती है। इसको लेकर हर जिले में कमिटी का गठन होगा जिसके अध्यक्ष कलेक्टर होंगे।
यह भी पढ़े – MP By Election : केंद्रीय मंत्री शिवराज के पास दौड़ते हुई आई अम्मा और हाथ में दिया खाने का सामान, देखें वीडियो

कौन होगा समिति का हिस्सा

कलेक्टर की अध्यक्ष्ता वाली इस समिति में एसपी, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त, सीएमओ और बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता सदस्य होंगे। ये कमिटी बिजली चोरी रोकने के साथ कर्मचारियों पर होने वाली हिंसक घटनाओं पर कार्रवाई करने का भी काम करेगी। कलेक्टर के पास सभी उपभोक्ताओं की बैंक डिटेल्स उपलब्ध होगी। इसके अलावा सरकार अटल गृह ज्योति योजना में भी बदलाव करने जा रही है। सरकार इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी को घटाने का विचार कर रही है। बता दें कि, मध्य प्रदेश में बिजली कंपनियों पर करीब 11,560 करोड़ रुपए बकाया है।

Hindi News / Bhopal / बिजली बिल नहीं भरने वालों से अब ऐसे होगी वसूली, सरकार ने बनाया नया प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो