राजधानी भोपाल के व्यवसायियों का कहना है कि, निर्माण के क्षेत्र में बढ़ती महंगाई के बीच घर बनाने का सपना देखना आमजन की मुसीबत बढ़ाने लगा है। वहीं, खाद्य पदार्थों के बढ़ते दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। युद्ध के कारण विदेश से आने वाले पॉम आयल के दाम में जहां वृद्धि हो गई है। वहीं अन्य खाद्यान्न तेल के दाम भी 30 फीसदी बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- चोरों से मिली हुई है यहां की पुलिस, पकड़ी गई बाइक्स को थाने लाकर छोड़ दिया
इस तरह हो रही बढ़ोतरी
मध्य प्रदेश के बाजारों में सरिये से लेकर लोहे की तमाम वस्तुएं महंगी होने लगी हैं। इसके साथ ही, ईंट के दामों में भी अचानक बढ़ोतरी हुई है। राजधानी भोपाल के कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लायर मनोज कुमार का कहना है कि, निर्माण सामग्री में अचानक बढ़ोतरी हुई है। इसका असर उन आम लोगों की जेब पर पड़ने लगा है, जो मौजूदा समय में घर बना रहे हैं। थोक भाव के अुसार, पिछले दिनों तक 6 रुपये की दर से मिलने वाली ईंट के भाव 7.5 रुपये पर पहुंच गए हैं। जबकि, सीमेंट की बोरी कुछ दिनों पहले 370 से 380 के बीच मिल रही थी, वो अब 400 रुपये में मिल रही है। वहीं, लोहे के दाम भी मात्र 15 दिनों के मुकाबले 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं।
30 फीसदी तक महंगा हुआ घर बनाना!
वहीं, शहर के बिल्डर देव राठौर का कहना है कि, रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध ने न सिर्फ अपने देशों को बल्कि विश्व के अन्य देशों को भी आर्थिक कमजोर करना शुरु कर दिया है। इसका सीधा असर आमजन कीपर पड़ने लगा है। उन्होंने बताया कि, मौजूदा समय में घर के निर्माण की कीमत 30 फीसदी के आसपास बढ़ चुकी है। ज्यादा असर लोहे के दाम पर पड़ा है। स्टील और लोहे की कीमत बढ़ने से सरिया के साथ-साथ पाइप फिटिंग, सेनेटरी फिटिंग की कीमतें बढ़ रही हैं।
हंगामें के बीच पेश हुआ मध्यप्रदेश सरकार का बजट, लोगों में दिखा उत्साह, देखें वीडियो