जब भोपालियों ने लगाई 10 किलोमीटर की दौड़, खास है उद्देश्य
Run Bhopal Run 2024: लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से भोपालवासियों ने 10 किलोमीटर की ‘रन भोपाल रन 2024’ जागरुकता दौड़ लगाई है।
Run Bhopal Run 2024 :मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते सड़क हादसे भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए राजधानी भोपाल में ‘रन भोपाल रन 2024’ का आयोजित किया गया। शहर के टीटी नगर स्टेडियम से ‘रन भोपाल रन’ की दौड़ शुरु की गई, जो 10 किलोमीटर तक जारी रही। खास बात ये है कि इस जागरूकता दौड़ में शहर के सभी आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया। वहीं, 5 से 6 हजार वॉलिंटियर्स ने जागरूकता रैली दौड़ को सफल बनाया।
दौड़ की शुरुआत टीटी नगर स्टेडियम से की गई, जो मेन गेट से जैन मंदिर होकर प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, जवाहर चैक, भारत माता चैराहा, स्मार्ट रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क, रेतघाट तिराहा, व्हीआईपी रोड, कोहेफिजा चौराहा से यू-टर्न लेकर रेतघाट, किलोल पार्क, बोट क्लॅब, स्काउट गाईड तिराहा, भारत माता चौराहा, जवाहर चौक, अटलपथ, प्लेटिनम प्लाजा होकर टीटी नगर स्टेडियम पर ही लौटकर पूरी हुई।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/narmadapuram-news/cm-mohan-played-billiards-on-british-era-pool-table-visited-raj-bhavan-in-panchmarhi-mp-news-19213363" target="_blank" rel="noopener">जब सीएम मोहन ने ब्रिटिश कालीन पूल टेबल पर खेला बिलियर्ड, पंचमढ़ी में किया राजभवन का अवलोकन
दूसरी दौड़ 10 किमी की
सुबह 5.30 बजे से शुरू हुई दौड़ टीटी नगर स्टेडियम से प्रारंभ हुई, जो मेन गेट से जैन मंदिर होकर प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, जवाहर चौक,भारत माता चौराहा, स्मार्ट रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, यू-टर्न लेकर स्मार्ट रोड, भारत माता चौराहा, जवाहर चैक, अटलपथ, प्लेटिनम प्लाजा होकर टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त हुई।
सुबह 6 बजे से टीटी नगर स्टेडियम से प्रारंभ हुई, जो मेन गेट से जैन मंदिर होकर प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, जवाहर चौक, भारत माता चैराहा, यू-टर्न लेकर जवाहर चैक, अटलपथ, प्लेटिनम प्लाजा होकर टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त हुई।