योजना के अनुसार जबलपुर महानगर के विकास का दायरा अब रिंग रोड के 118 किलोमीटर क्षेत्र में होगा, जो अभी 50 किलोमीटर के लगभग ही है। ऐसे में खाली क्षेत्रों में मनमानी बसाहट रोकने सेक्टरवार सुनियोजित विकास की तैयारी है। इससे 5 से 6 दशक की आवासीय, व्यावसायिक जरूरत पूरी हो सकेंगी।
इसके साथ ही नदी, तालाब अन्य जल स्रोत, हरित क्षेत्र को सुरक्षित और संरक्षित किया जाएगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर भी बहुत ही व्यविस्थत ढंग से काम करने की योजना है ताकि स्वच्छ शहर के रूप में विकास हो। नगर में वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली या अन्य महानगरों जैसे हालात न बनें।
● हॉस्पिटल खोलने के लिए अलग एरिया
● सेक्टर में होटलों का निर्माण
● स्कूल-कॉलेज का सेक्टर में निर्माण
● सेक्टरवार नए बाजार, मल्टीप्लेक्स का निर्माण
● लॉजिस्टिक पार्क, नए गोदामों का निर्माण बढ़ेंगी ये संभावनाएं
● नए औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए बढ़ेगी जमीनों की उपलब्धता
● फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने बढ़ेंगे अवसर