पुरानी जेल में चल रही थी शूटिंग
रविवार की शाम भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल परिसर में आश्रम-3 की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान वेब सीरीज के एक्टर बॉबी देओल भी मौजूद थे। फिल्म की शूटिंग चल ही रही थी कि तभी बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शूटिंग स्थल पर पहुंच गए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आश्रम-3 वेब सीरीज के जरिए हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया और हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे लोगों को कर्मचारियों ने समझाने की कोशिश की तो बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए और तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म का नाम नहीं बदला गया तो फिल्म की शूटिंग भोपाल में नहीं होने दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- खिलाड़ी अक्षय कुमार के खिलाफ एक्शन की तैयारी में पुलिस
प्रकाश झा पर फेंकी स्याही, झूमाझटकी भी
बताया जा रहा है कि जब वेब सीरीज के डायरेक्टर प्रकाश झा जब हंगामा कर रहे लोगों के बुलाने पर मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी झूमाझटकी की गई। किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने प्रकाश झा को किसी तरह भीड़ से बचाया। इसके बाद हंगामा कर रहे लोगों ने शूटिंग स्थल पर खड़ी वैनिटी वैन और अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और डायरेक्टर प्रकाश झा से बातचीत की। बताया जा रहा है कि प्रकाश झा ने मामले की शिकायत करने से इंकार किया है। पुलिस मामले में हंगामा करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की बात कह रही है।
देखें वीडियो- यहां जमीन उगल रही है आग