इन 11 जिलों में है रेड अलर्ट
बीते कई दिनो से बाढ़ जैसे हालातों को देखते हुए मध्य प्रदेश के रतलाम, शाजापुर, आगर, राजगढ़, धार, झाबुआ, अलीराजपुर नीमच, मंदसौर और उज्जैन में अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के साथ ही देवास, सीहोर, इंदौर, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, गुना, शिवपुरी, खरगोन, बड़वानी, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। फिलहाल मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों तक बारिश से राहत की कोई संभावना नहीं है।
लबालब भर गया बड़ा तालाब
बारिश के कहर से भोपाल का बड़ा तालाब भर गया है। इसका नजारा कुछ ऐसा लग रहा है जैसे किसी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हो। लगातार हो रही बारिश से बड़ा तालाब 10 अगस्त से फुल टैंक लेवल पर है। इंदौर-भोपाल हाइवे पर सड़क के दोनों और तालाब नजर आ रहे हैं। भोपाल में मानसून में 1560.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, अब तक सामान्य औसत बारिश से 572.9 प्रतिशत अधिक है।
गांधी सागर बांध ओवरफ्लो
मध्य प्रदेश के मंदसौर में गांधी सागर बांध ओवरफ्लो है। इस वजह से हाइड्रो पावर यूनिट भी ठप हो गई है। दोनों जिलों में सौ से ज्यादा गांवों में पानी घुस गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने अब केंद्र से मदद मांगी है। सितंबर महीने की शुरुआत से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से मध्यप्रदेश में हालात और बिगड़ गए हैं। एमपी सरकार ने अब केंद्र से मदद मांगी है। हालांकि अभी तक जनहानि नहीं हुई है। सभी प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है।