scriptमां की सेवा के लिए विदिशा पहुंचे एक्टर रमेश राय, शेयर की टीवी लाइफ | Ramesh Rai arrived Vidisha | Patrika News
भोपाल

मां की सेवा के लिए विदिशा पहुंचे एक्टर रमेश राय, शेयर की टीवी लाइफ

एक्टिंग में करियर बनाने से पहले वे एक गवर्नमेंट सर्वेट थे। रिटायर होने के 15 साल पहले उन्होंने नौकरी से रिजाइन दे दिया।

भोपालOct 21, 2016 / 11:47 am

Anwar Khan

roy

roy

भोपाल। काम चाहे बड़ा हो या छोटा, परिवार के लिए समय तो निकालना ही चाहिए। यह कहना है एक्टर रमेश राय का। रमेश बीते 23 सालों से टेलीविजन की दुनिया में छाए हुए हैं। कॉमिक रोल में उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इन दिनों वे अपने होम टाउन विदिशा आए हुए हैं। रमेश यहां अपनी मां की सेवा के लिए रूके हैं। वे कहते हैं कि मैं मां से बहुत प्यार करना हूं, उन्हें ले जाना चाहता हूं पर वो अपना घर नहीं छोडऩा चाहती। मुंबई की भागदौड़ से दूर यहां वापिस आने के बाद समझ पा रहा हूं कि मां क्यों मुंबई नहीं आना चाहती।

150 सीरियल 12 फिल्में
वे कहते हैं कि विदिशा में एसएसएल जैन कॉलेज में पढऩे के दौरान ही नाटक और ड्रामा में हिस्सा लेने का शौक था। कुछ समय बाद मुंबई रेलवे में चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर की नौकरी मिल गई। यहीं रहते हुए एक्ंिटग का भी शौक पूरा करने का मौका मिला। मैं जॉब में रहते हुए ही स्ट्रगल कर रहा था। कि तभी पहला मौका मशहूर एक्टर और डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी के दूरदर्शन के चर्चित सीरियल ‘हम हिंदुस्तानीÓ में मिला। इसके बाद पॉपुलर सीरियल ‘तलाशÓ में मौका मिला और फिर एक्ंिटग की गाड़ी चल पड़ी। रमेश अब तक 150 से ज्यादा सीरियल और 12 फिल्मों में भूमिका अदा कर चुके हैं।

मां सबसे प्यारी
रमेश कहते हैं अपनी मां को बहुत प्यार करते हैं। वे कहते हैं कि आज जीवन में जो भी हूं उन्ही की बदौलत हूं। उन्होंने मुझे हमेशा प्रेरणा दी है। आज जब उन्हें मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है तो सब कुछ छोड़कर उनके पास आया हूं।

Hindi News / Bhopal / मां की सेवा के लिए विदिशा पहुंचे एक्टर रमेश राय, शेयर की टीवी लाइफ

ट्रेंडिंग वीडियो