scriptएक ही दिन में दो चीफ मिनिस्टरों को शपथ दिलाएंगी राज्यपाल आनंदीबेन, जानिए कारण | rajyapal anandiben will pladge 2 cm | Patrika News
भोपाल

एक ही दिन में दो चीफ मिनिस्टरों को शपथ दिलाएंगी राज्यपाल आनंदीबेन, जानिए कारण

एक ही दिन में दो चीफ मिनिस्टरों को शपथ दिलाएंगी राज्यपाल आनंदीबेन, जानिए कारण

भोपालDec 17, 2018 / 01:25 pm

Faiz

anandi ben

एक ही दिन में दो चीफ मिनिस्टरों को शपथ दिलाएगी राज्यपाल आनंदीबेन, जानिए कारण

भोपालः मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की राजनीति में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि, एक ही राज्यपाल दो प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। जी हां, मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एमपी के साथ साथ छत्तीसगढ़ के सीएम को शपथ दिलाएंगी। इसके पीछे कारण यह है कि, एमपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ है। इसी के चलते वह पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को शपथ दिलाकर छत्तीसगढ़ रवाना हो जाएंगी। यहां वह भूपेश बघेल को सीएम पद शपथ दिलाएंगी।

छग के राज्यपाल के निधन पर मिला प्रभार

दरअसल, छत्तीसगढ़ के राज्‍यपाल बलरामदास टंडन के निधन के बाद मध्‍यप्रदेश की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल को छत्तीसगढ़ के राज्‍यपाल का अतिरक्‍त प्रभार सौंपा गया है। बलरामदास टंडन ने 18 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ में राज्यपाल पद की शपथ ली थी। इसके बाद अगस्त 2018 में उनके निधन के बाद आनंदी बेन पटेल को ही छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का प्रभार सौंपा गया है। अब तक, मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल को ही छत्तीसगढ़ का प्रभार देने की परंपरा रही है। इससे पहले शेखर दत्त के इस्‍तीफे के बाद मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल रामनरेश यादव को छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।

सीएम के नाम पर उठाया था राज्यपाल ने सवाल

आपको बता दें कि, कांग्रेस को 114 सीट जीतकर बहुमत के आंकड़े से सिर्फ दो सीट दूर थी, लेरिन एन वक्त में बसपा, सपा और निर्दलीयों से समर्थन लेने के बाद कांग्रेस ने सरकार बनाने की दावेदारी पेश करने तो पहुंच गए, लेकिन विधायक दल का नेता सिद्ध नहीं कर पाए थे। ऐसे में राज्यपाल आनंदी बेन ने तकनीकी पहलू उठाते हुए कहा कि, इस दावे में नेता के नाम उजागर नहीं हैं। उस वक्त प्रतिनिधिमंडल में मौजूद कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बात की और मामले की गंभीरता से अवगत कराया। इसके बाद कमलनाथ को नेता घोषित करके सरकार बनाने का दावा पेश किया गया।

Hindi News / Bhopal / एक ही दिन में दो चीफ मिनिस्टरों को शपथ दिलाएंगी राज्यपाल आनंदीबेन, जानिए कारण

ट्रेंडिंग वीडियो