रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार शाम को भोपाल पहुंच गए। उनके साथ ही सेना के अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं। उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई थी, लेकिन अचानक रक्षा मंत्री ने भोपाल आने से पहले ही फूल-मालाओं से स्वागत का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। स्टेट हैंग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विश्वास सारंग, अरविंद सिंह भदौरिया और रामेश्वर शर्मा ने उनकी अगवानी की। इस दौरान फूल-मालाओं से परहेज किया गया।
इंदौर में गुरुवार को हुई 13 लोगों की मौत से मध्यप्रदेश से लेकर देशभर में दुख की लहर है। स्थानीय स्तर से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 1 अप्रैल को कमांडर कांफ्रेस में हिस्सा लेने के लिए भोपाल पहुंच रहे हैं। रक्षा मंत्री सहित तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी भोपाल पहुंच रहे हैं। इधर, रक्षा मंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही थी, लेकिन इंदौर के मंदिर में हुए बड़े हादसे ने सभी को झंकझोर दिया। रक्षा मंत्री दो दिनों तक ताज होटल में ठहरेंगे।
तीन दिन चलेगी कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस
भोपाल में तीन दिनों तक हाई आफिशियल सैन्य कांफ्रेंस भोपाल में हो रही है। इस कांफ्रेंस में देश के सीडीएस, तीनों सेना के प्रमुख और रक्षा मंत्री शामिल हो रहे हैं। इसी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। पहले दिन गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस जनरल अनिल चौहान इस कांफ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं। इस आयोजन की जिम्मेदारी नौसेना के पास है।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
तीन दिनों तक चलने वाली कांफ्रेंस के अंतिम दिन पीएम मोदी भी शामिल होने भोपाल पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी देश में तैयार हुए रक्षा उपकरण और हथियार का अवलोकन करेंगे। डीआरडीओ और तीनों सेनाओं के इनोवेशन से रूबरू होंगे। यह बैठक इसलिए भी अहम हैं भोपाल में तीनों सेना को मिलाकर थिएटर कमांड बनाने की तैयारी है। इस थिएटर कमांड के बनने से भारतीय सेना की ताकत बढ़ जाएगी।