scriptरेल यात्री ध्यान दें : रेलवे नें कैंसिल की भोपाल-बिलासपुर और नर्मदा एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनें, कुछ के रूट भी बदले | railway passengers Attention indian Railways canceled 22 trains including Bhopal Bilaspur and Narmada Express 2 trains routes changed | Patrika News
भोपाल

रेल यात्री ध्यान दें : रेलवे नें कैंसिल की भोपाल-बिलासपुर और नर्मदा एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनें, कुछ के रूट भी बदले

Indian Railways : रेलवे के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का काम कर रहा है। ऐसे में 22 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। जबकि, दो ट्रेनों के रूट भी बदले हैं।

भोपालOct 02, 2024 / 09:17 am

Faiz

Indian Railways
Indian Railways : त्योहारी सीजन में मध्य प्रदेश के अलग अलग रेलवे स्टेशनों से रेल यात्रा कर अपने गंतव्य तक जाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए काम की खबर है। भारतीय रेलवे की ओर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे ने 22 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। यही नहीं, दो ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए हैं।
रेलवे द्वारा किए गए इस परिवर्तन के चलते भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि यात्री किसी भी तरह की असुविधा के चलते रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- तितलियों की इतनी सुंदर प्रजातियां पहले देखीं क्या आपने?

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस-2 से 12 अक्टूबर।
-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 30 सितंबर से 10 अक्टूबर।
-जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 2 से 11 अक्टूबर।
-अम्बिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 12 अक्टूबर।
-बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 1 से 9 अक्टूबर।
-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 2 से 10 अक्टूबर।
-रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 4, 7, 9 और 11 अक्टूबर।
-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 5, 8, 10 एवं 12 अक्टूबर।
-कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस 2 से 11 अक्टूबर।
-चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस – 3 से 12 अक्टूबर तक रद रहेंगी।
-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 1 से 12 अक्टूबर।
-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 30 सितंबर से 11 अक्टूबर।
-लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 3, 7 एवं 10 अक्टूबर।
-रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 4, 8 एवं 11 अक्टूबर।
-दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4, 8 एवं 11 अक्टूबर, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 6 अक्टूबर।
-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 7 अक्टूबर को निरस्त रहेंगी।
यह भी पढ़ें- मंदिरों से सरकारी नियंत्रण हटाने की मांग उठी, VHP और साधू संतों का राजधानी में प्रदर्शन, देखें Video

इन ट्रेनों के रूट बदले

15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 2 से 10 अक्टूबर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-नैनपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 2 से 10 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

Hindi News / Bhopal / रेल यात्री ध्यान दें : रेलवे नें कैंसिल की भोपाल-बिलासपुर और नर्मदा एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनें, कुछ के रूट भी बदले

ट्रेंडिंग वीडियो