scriptअब रेलवे के किराए में मिलेगी 25% तक की छूट, जानें किन ट्रेनों में मिलेगा डिस्काउंट | Railway fares : Railways announces 25 discounted ticket scheme | Patrika News
भोपाल

अब रेलवे के किराए में मिलेगी 25% तक की छूट, जानें किन ट्रेनों में मिलेगा डिस्काउंट

रेल से सफर करने वालों बड़ी खुशखबरी….

भोपालAug 29, 2019 / 04:43 pm

Astha Awasthi

02_3.png

Rail Passengers have Good News – Now up to 25% discount on railway fares, know which trains will get discounts

भोपाल। अगर आप आने वाले दिनों नें रेल से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपको खुश करने वाली है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि आने वाले दिनों में कुछ ट्रेनों के किराए में 25% तक छूट दी जा सकती है। ये स्कीम आने वाले दिनों में लागू की जा सकती है।

ये छूट शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर, इंटरसिटी और कुछ अन्य ट्रेनों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार क्लास के टिकटों पर ही मिलेगी। रेलवे का कहना है कि दी जाने वाली छूट केवल पिछले साल जिन ट्रेनों में मासिक 50% से कम सीटें बुक हुईं थी, उसी पर मिलेगी। मंत्रालय ने बताया कि जोनों से कहा गया है कि वे 30 सितंबर तक उन ट्रेनों की पहचान करें, जिनमें टिकटों की बिक्री कम हो रही है।

train time table change

जोन तय करेगा समय

जिन ट्रेनों पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा, यह कितने समय के लिए होगा ( पूरे साल के लिए, कुछ महीनों के लिए, सीजनल, हफ्ते के दिनों या हफ्ते के आखिरी दिनों के लिए) इसका फैसला जोन के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर के पास होगा। बीते दिनों पहले ही सभी जोन को ट्रेनों में सीट बुकिंग की स्थिति की समीक्षा करने के लिए कहा गया है। ये डिस्काउंट जितनी जल्दी शुरु होगा यात्रियों को उतनी ही कम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Electric train will run from Ayodhya to Gorakhpur soon

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि डिस्काउंट बेस किराये पर दिया जाएगा और जीएसटी, रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट टैरिफ और अन्य चार्जेस अलग से वसूले जाएंगे। सर्कुलर के मुताबिक, ‘पिछले साल 50 पर्सेंट से कम ऑक्युपेंसी वाली ट्रेनें इस डिस्काउंट के लिए एलिजिबल होंगी।

अभी इन ट्रेनों में मिल रहा है डिस्काउंट

आपको बता दें कि पहले से ही कई ट्रेनों में डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिनमें तीन ट्रेनें चेन्नई सेंट्रल-मैसूरू शताब्दी (12007/12008) एक्सप्रेस, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल शताब्दी (12010) और न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस (12042) शामिल हैं। इन ट्रेनों में आगे भी डिस्काउंट मिलता रहेगा।

Hindi News / Bhopal / अब रेलवे के किराए में मिलेगी 25% तक की छूट, जानें किन ट्रेनों में मिलेगा डिस्काउंट

ट्रेंडिंग वीडियो