Public Holidays: नेचर लवर हैं तो एमपी में यहां मनाए नये साल की छुट्टियां, भीड़भाड़ से दूर बिल्कुल नई जगह
Public Holidays in MP: मध्य प्रदेश के सीधी जिले का खास अट्रेक्शन है ये टूरिस्ट प्लेस। एकदम शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य लिए ये टूरिस्ट प्लेस आपको रोमांच से भर देगा। यहां बहती बनास नदी 4 किलोमीटर तक फैली है। इस नदी के किनारों पर रेत में नंगे पैर ट्रैकिंग का मजा आपका दिन बना देता है।
Public Holidays: प्राकृतिक खूबसूरती, घने जंगली रास्तों में बने पगडंडी से पथ से गुजरेंगे तो जंगलों की खुशबू आपको तरोताजा कर देती है। पक्षियों की नई-नई आवाजें, शांत बहती नदी, एकांत सा माहौल आपको शहर के शोर-शराबे और प्रदूषण से दूर सेहतभरा सुकून देता है। नये साल में ऐसी ही जगह घूमना है तो आइए patrika.com आपको लेकर चल रहा है मध्य प्रदेश के ‘परसिली’, एमपी के सीधी जिले का खास अट्रेक्शन…
नये साल में छुट्टियां लेकर घूमने जाना चाहते हैं, तो आपके लिए खास हो सकता है मध्य प्रदेश। नेचर लवर्स का खासा अट्रेक्शन एमपी टूरिस्ट से हमेशा आबाद रहता है। बहुत एक्सप्लोर करने के बाद भी यहां ऐसे कई टूरिज्म प्लेस हैं जिनके बारे में लोग कम जानते हैं।
हाल ही में एमपी का सरसी आइलैंड चर्चा में आया है। टूरिस्ट यहां जश्न मनाने पहुंच रहे हैं। लेकिन अब आपको एक और टूरिज्म प्लेस अपनी डायरी में नोट कर लेना चाहिए। जी हां घने जंगलों और पहाड़ों से घिरी ये खूबसूरत जगह नेचर लवर्स को जरूर पसंद आती है। वहीं अगर आप भीड़भाड़ से दूर कहीं जाकर नये साल का जश्न मनाना चाहते हैं, तो ये टूरिस्ट प्लेस आपकी नये साल की छुट्टियों को खूबसूरत बना सकता है। तो क्या आप हैं एक्साइटेड और देखना और घूमना चाहते हैं परसिली…
मायावी पक्षियों का घर है एमपी का ये मिनी गोवा
मध्य प्रदेश के परसिली को मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है। यहां बनास नदी के छोटे-छोटे लेकिन रेतीले तट गोवा का एहसास कराते हैं। इन रेतीले घाटों पर ट्रैकिंग का मजा आपका दिन बना देगा।
वहीं परसिली को देशी-विदेशी पक्षियों का घर कहा जाता है। अगर आप पक्षी प्रेमी हैं, तो ये जगह आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। माना जाता है कि यहां पक्षियों की ऐसी प्रजातियां आती हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। उनकी सुंदरता किसी मायावी पक्षी की तरह आपका मन मोह लेती है।
संजय टाइगर रिजर्व भी है पास
सीधी जिले में स्थित परसिली संजय टाइगर रिजर्व के पास ही स्थित है। अगर आप वाइल्ड लाइफ के शौकीन हैं, तो परसिली आपके घूमने के लिए उम्दा जगह है। यहां आकर आप आप संजय टाइगर रिजर्व में घूमने का मन बना सकते हैं। टाइगर सफारी का मजा ले सकते हैं। जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं। टाईगर रिजर्व में आपको बाघ के साथ ही तेंदुए, भालू अन्य वन्य जीवों और उनका ये प्राकृतिक आवास देखकर मजा आ जाएगा।
पारसिली रिसोर्ट है खास
परसिली में परसिली रिसॉर्ट भी है। मध्य प्रदेश टूरिज्म के इस रिसॉर्ट में टूरिस्ट के रुकने के लिए बेहतरीन सुविधाएं हैं। खाने-पीने से लेकर हर तरह की फेसेलिटी है। परसिली का ये रिसोर्ट टूरिस्ट की यात्रा को यादगार बना देता है।