15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर मध्यप्रदेश में भी सार्वजनिक अवकाश है। 19 अगस्त को भी मध्यप्रदेश में सार्वजनिक अवकाश है। इस दिन रक्षाबंधन यानि राखी का पर्व है जिसके लिए राज्य सरकार सार्वजनिक अवकाश घोषित कर चुकी है। प्रदेश के कई अधिकारी-कर्मचारी 15 अगस्त से 19 अगस्त तक के 5 दिनों की छुट्टी मना सकते हैं।
यह भी पढ़ें : कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल को क्यों नहीं मिले बड़े जिले, ट्वीट ने मचाई हलचल मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को लगातार 5 दिनों की छुट्टी मनाने के लिए बेहद सरल गणित है। इसके लिए उन्हें केवल बीच में एक दिन का अवकाश लेना होगा। 16 अगस्त की छुट्टी लेकर अधिकारी-कर्मचारी 15 से 19 अगस्त तक कार्यालयीन कामों से फारिग हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Breaking – एमपी में बड़ा रेल हादसा, बेपटरी हुई रानी कमलापति सहरसा स्पेशल ट्रेन
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर सार्वजनिक अवकाश है जोकि गुरुवार के दिन पड़ रहा है। 17 अगस्त को शनिवार और 18 अगस्त को रविवार के अवकाश हैं जबकि 19 अगस्त यानि सोमवार को रक्षाबंधन पर्व का अवकाश है। इस प्रकार केवल 16 अगस्त यानि शुक्रवार के दिन का अवकाश लेकर अधिकारी-कर्मचारियोें को लगातार पांच दिनों की छुट्टी मिल सकती है।