script4 सीनियर IPS अफसरों की नई पदस्थाना, राजीव टंडन और सुधीर शाही का हुआ प्रमोशन | Promotion and new posting of senior IPS officers madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

4 सीनियर IPS अफसरों की नई पदस्थाना, राजीव टंडन और सुधीर शाही का हुआ प्रमोशन

गृह विभाग ने चार सीनियर आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए…

भोपालFeb 01, 2021 / 05:15 pm

Shailendra Sharma

vallabh-bhawan.jpg

भोपाल. प्रदेश सरकार ने सोमवार की दोपहर 4 सीनियर आईपीएस (IPS) अफसरों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए। गृह विभाग की ओर से जारी किए गए इस आदेश में सीनियर आईपीएस राजीव टंडन, सुधीर शाही, अरविंद कुमार और अजय कुमार शर्मा के नाम हैं। जिनमें से राजीव टंडन व सुधीर शाही को प्रमोट कर महानिदेशक बनाया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में इन दिनों बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी का दौर चल रहा है और प्रदेश में बड़े स्तर पर तबादले हो रहे हैं।

 

ips.jpg

राजीव टंडन व सुधीर शाही का प्रमोशन
गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार राजीव टंडन व सुधीर शादी को प्रमोट कर महानिदेशक (DG) बनाया गया है। अभी तक लोकायुक्त डीजी का पद संभालने वाले राजीव टंडन को लोकायुक्त का डीजी बनाया गया है जबकि उनकी जगह अजय शर्मा को ईओडब्ल्यू (EOW) का प्रभार दिया गया है। अजय कुमार शर्मा अब तक एडीजी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन थे। इसके अलावा ADG जेल सुधीर शाही को प्रमोट कर स्पेशल डीजी रेल और स्पेशल डीजी रेल अरविंद कुमार को डीजी जेल की जिम्मेदारी दी गई है।

 

ips_list.jpg

मध्यप्रदेश में जारी है बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते कई दिनों से बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी का दौर जारी है। दो दिन पहले 30 जनवरी को पुलिस विभाग में थोक बंद तबादले हुए थे और तब 12 IPS अधिकारियों के साथ 20 ASP और 12 DSP रैंक के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी। 30 जनवरी को तबादला सूची के साथ ही 34 DSP रैंक के अधिकारियों को प्रमोट कर ASP बनाने का आदेश भी जारी किया गया था।

देखें वीडियो- कलेक्टर-कमिश्नर के खिलाफ एक्सन नहीं तो आंदोलन- जीतू पटवारी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z19r6

Hindi News / Bhopal / 4 सीनियर IPS अफसरों की नई पदस्थाना, राजीव टंडन और सुधीर शाही का हुआ प्रमोशन

ट्रेंडिंग वीडियो