scriptज्योतिरादित्य सिंधिया बदल सकते हैं सीट, प्रियदर्शनी राजे गुना-शिवपुरी से हो सकती हैं कांग्रेस प्रत्याशी | priyadarshini raje scindia will fight in loksabha elections | Patrika News
भोपाल

ज्योतिरादित्य सिंधिया बदल सकते हैं सीट, प्रियदर्शनी राजे गुना-शिवपुरी से हो सकती हैं कांग्रेस प्रत्याशी

ज्योतिरादित्य सिंधिया बदल सकते हैं सीट, प्रियदर्शनी राजे गुना-शिवपुरी से हो सकती हैं कांग्रेस प्रत्याशी

भोपालFeb 06, 2019 / 08:59 am

shailendra tiwari

jyotiraditya scindia

ज्योतिरादित्य इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, गुना-शिवपुरी से प्रियदर्शनी राजे हो सकती हैं कांग्रेस उम्मीदवार

भोपाल. मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव लड़ाए जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से जिला कांग्रेस की बैठक में पास हो गया है। यह प्रस्ताव कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा प्रभारी राजेंद्र भारती को दिया था। इस प्रस्ताव के आने से अटकलें है कि इस संसदीय सीट से प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। बता दें कि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी हैं। गुना शिवपुरी संसदीय सीट से अभी ज्योतिरादित्य सिंधिया ही सांसद हैं।
प्रियंका गांधी की एंट्री के बाद बढ़ी सिंधिया की मांग
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया की राजनीति में आने की डिमांड बढ़ गई है। कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने मांग की है कि जिस तरह यूपी में प्रियंका गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपी गई है, वैसे ही मध्य प्रदेश में प्रियदर्शनी राजे को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। इससे पहले गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से प्रियदर्शनी को चुनाव लड़ाने की मांग उठ चुकी है। जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले में हुई बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को पार्टी का टिकट देने की मांग की गई थी।

सिंधिया बदल सकते हैं सीट
सूत्रों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार अपनी सीट बदलना चाहते हैं। माना जा रहा है कि सिंधिया इस बार ग्वालियर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा अगर सिंधिया ग्वालियर से चुनाव लड़ते हैं तो गुना शिवपुरी सीट से प्रियदर्शनी सिंधिया को चुनाव लड़ाया जा सकता है। पिछले कई दिन से इस बारे में सुगबुगाहट है। हालांकि इस तरफ से सिंधिया परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गुना संसदीय क्षेत्र पर सिंधिया राजघराने के सदस्यों का लंबे अरसे से कब्जा है। इस संसदीय क्षेत्र से राजमाता विजयराजे सिंधिया और बेटे माधवराव सिंधिया के बाद उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव जीतते आए हैं। इस संसदीय क्षेत्र में अब तक कुल 14 लोकसभा चुनाव हुए, जिनमें कांग्रेस नौ, बीजेपी चार और बहुत पहले एक बार जनसंघ की जीत हुई थी। ज्योतिरादित्य ने पिता माधवराव सिंधिया का निधन के बाद 2002 में पहली बार इस सीट से उपचुनाव में जीत दर्ज की थी।

कौन हैं प्रियदर्शनी राजे सिंधिया
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी हैं। बड़ोदरा रियासत की राजकुमारी प्रियदर्शिनी राजे का विवाह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 12 दिसंबर 1994 को हुआ था। ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रियदर्शिनी राजे की शादी का पहला रिसेप्शन दिल्ली और फिर ग्वालियर में हुआ था। राजपरिवार के वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए उस समय के राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा, प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहराव व सोनिया गांधी सहित कई बड़ी हस्तियां ग्वालियर आईं थीं।

Hindi News / Bhopal / ज्योतिरादित्य सिंधिया बदल सकते हैं सीट, प्रियदर्शनी राजे गुना-शिवपुरी से हो सकती हैं कांग्रेस प्रत्याशी

ट्रेंडिंग वीडियो