कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया की राजनीति में आने की डिमांड बढ़ गई है। कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने मांग की है कि जिस तरह यूपी में प्रियंका गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपी गई है, वैसे ही मध्य प्रदेश में प्रियदर्शनी राजे को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। इससे पहले गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से प्रियदर्शनी को चुनाव लड़ाने की मांग उठ चुकी है। जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले में हुई बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को पार्टी का टिकट देने की मांग की गई थी।
सिंधिया बदल सकते हैं सीट
सूत्रों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार अपनी सीट बदलना चाहते हैं। माना जा रहा है कि सिंधिया इस बार ग्वालियर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा अगर सिंधिया ग्वालियर से चुनाव लड़ते हैं तो गुना शिवपुरी सीट से प्रियदर्शनी सिंधिया को चुनाव लड़ाया जा सकता है। पिछले कई दिन से इस बारे में सुगबुगाहट है। हालांकि इस तरफ से सिंधिया परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गुना संसदीय क्षेत्र पर सिंधिया राजघराने के सदस्यों का लंबे अरसे से कब्जा है। इस संसदीय क्षेत्र से राजमाता विजयराजे सिंधिया और बेटे माधवराव सिंधिया के बाद उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव जीतते आए हैं। इस संसदीय क्षेत्र में अब तक कुल 14 लोकसभा चुनाव हुए, जिनमें कांग्रेस नौ, बीजेपी चार और बहुत पहले एक बार जनसंघ की जीत हुई थी। ज्योतिरादित्य ने पिता माधवराव सिंधिया का निधन के बाद 2002 में पहली बार इस सीट से उपचुनाव में जीत दर्ज की थी।
कौन हैं प्रियदर्शनी राजे सिंधिया
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी हैं। बड़ोदरा रियासत की राजकुमारी प्रियदर्शिनी राजे का विवाह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 12 दिसंबर 1994 को हुआ था। ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रियदर्शिनी राजे की शादी का पहला रिसेप्शन दिल्ली और फिर ग्वालियर में हुआ था। राजपरिवार के वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए उस समय के राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा, प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहराव व सोनिया गांधी सहित कई बड़ी हस्तियां ग्वालियर आईं थीं।