रैली को संबोधित करते हुए प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा- मैं अभी गुना, शिवपुरी और अशोकनगर का दौरा किया। इस दौरान मैंने एक कविता लिखी है और उसे आप लोगों को सुनाना चाहती हूं। कविता पढ़ते हुए उन्होंने कहा- चांदनी से चांद होती है, तारों से नहीं, हम अपने प्रिय सिंधिया जी से प्यार करते हैं, सूट-बूट वाली सरकारों से नहीं। प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने जैसे ही कहा- हम अपने सिंधिया जी से बहुत प्यार करते हैं वहां मौजूद लोग महाराज और महारानी की जय के नारे लगाने लगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पश्चिमी यूपी का प्रभार मिलने के बाद प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने गुना-शिवपुरी संसदीय सीट का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की थी और कई गांवों का भी दौरा किया था।
कौन हैं प्रियदर्शनी राजे सिंधिया
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी हैं। बड़ोदरा रियासत की राजकुमारी प्रियदर्शिनी राजे का विवाह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 12 दिसंबर 1994 को हुआ था। ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रियदर्शिनी राजे की शादी का पहला रिसेप्शन दिल्ली और फिर ग्वालियर में हुआ था। राजपरिवार के वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए उस समय के राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा, प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहराव व सोनिया गांधी सहित कई बड़ी हस्तियां ग्वालियर आईं थीं।