scriptभोपाल में PM नरेंद्र मोदी का रोड शो, 3 बजे से रात 9 बजे बंद रहेगा सब कुछ | Prime Minister Narendra Modi road show in Bhopal today | Patrika News
भोपाल

भोपाल में PM नरेंद्र मोदी का रोड शो, 3 बजे से रात 9 बजे बंद रहेगा सब कुछ

क्षेत्रों में आवाजाही दोपहर तीन बजे बंद कर दी जाएगी। इसके बाद रात साढ़े नौ बजे बाद रास्ते खुलेंगे…….

भोपालApr 24, 2024 / 09:22 am

Astha Awasthi

PM MODI
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में भोपाल में करीब सवा किमी तक एक घंटे का रोड शो करेंगे। रोड शो शाम 7.20 बजे से शुरू होकर 8.20 बजे समाप्त होगा। इसके लिए रोशनपुरा, न्यू मार्केट, माता मंदिर से लेकर मालवीय नगर समेत कई इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है। इसलिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इन क्षेत्रों में आवाजाही दोपहर तीन बजे बंद कर दी जाएगी। इसके बाद रात साढ़े नौ बजे बाद रास्ते खुलेंगे। लोगों की आवाजाही के वैकल्पिक रास्ते खुले रहेंगे।
रोड शो से जुड़ी खास बाते…..

01 घंटे का रोड शो

शाम 7.20 बजे शुरू होकर 8.20 बजे तक
शाम 06.55 बजे पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचेगें
7.20 बजे एयरटेल ऑफिस के पास मालवीय नगर पहुंचेंगे
8.20 बजे रोड शो खत्म होगा। फिर एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे
01.25 किमी में 70 से ज्यादा मंच बनाए गए हैं

रास्ते में कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय भी

मालवीय नगर में पीएम के रोड शो के रास्ते में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव का मुख्य चुनाव कार्यालय और निजी आफिस भी है। रोड शो वाले मुख्य मार्ग के पास की गली में स्थित इसी दफ्तर में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा भी अपने संसदीय चुनाव की रणनीति बनाया करते थे।

रोड शो के रूट पर समाजों के लगेंगे 40 स्टॉल

रोड शो के रूट पर विभिन्न समाजों के 40 स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉल पर विभिन्न समाजों से करीब 8000 लोगों के जुटने की उम्मीद है।

विशेष झाकियां भी

रोड शो में विशेष झाकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। आदिवासी समुदाय के साथ हर वर्ग विकास की झांकी लगायी गयी हैं। दो बड़े स्वागत द्वार बनाए गए हैं। जगहज गह शंख ध्वनि से पीएम का स्वागत होगा।

रोड शो कार्यक्रम के दौरान आम जनता के लिए डायवर्सन व्यवस्था

माननीय प्रधानमंत्री महोदय के रोड शो के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे से माता मंदिर चैराहे तक, रोषनपुरा चैराहे से डिपो चैराहे तक, गांधी पार्क तिराहे से रेतघात चैराहा तक सामान्य यातायात निम्नानुसार परिवर्तित मार्गों से आवागमन कर सकेंगे।
जो वाहन रेतघाट से पालिटेक्निक चैराहा, न्यू मार्केट की की ओर जाना चाहते है वे राॅयल मार्केट, हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज से पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर रेलवे ओव्हर ब्रिज होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकते हैं ।
जो वाहन मातामंदिर, न्यू मार्केट रोषनपुरा से रेतघाट माती मस्जिद की ओर जाना चाहते हैं वे लिंक रोड नंबर-2 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चैराहा, डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे ।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में PM नरेंद्र मोदी का रोड शो, 3 बजे से रात 9 बजे बंद रहेगा सब कुछ

ट्रेंडिंग वीडियो