इन रूट्स पर होने वाली है रिहर्सल
बता दें कि पीएम मोदी का एमपी की राजधानी भोपाल में 24 अप्रेल को 5वां दौरा है। इससे पहले 22 अप्रेल को उनका डमी रोड शो उन्हीं रूट्स से गुजरने वाला है। थोड़ी देर में भोपाल के ओल्ड विधान सभा से चाक चौबंद सुरक्षा के बीच डमी पीएम मोदी और उनका डमी काफिला गुजरेगा। ऐसे में आपके पास मौका है पीएम मोदी और उनकी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को करीब से देखने का। ओल्ड विधान सभा रूट पर जाएं यहां शुरू होने वाली है रिहर्सल…पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणा चारी मिश्र एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एसपीजी ने रविवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान 50 से अधिक वाहनों का काफिला सड़क पर दौड़ता दिखा। लगभग 2000 पुलिस कर्मचारियों को मोर्चे पर तैनात किया गया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर सहित 30 आइपीएस अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी बुलाकर तैनात किए गए हैं।
ये रूट रहेंगे डायवर्ट
पीएम मोदी के दौरे से पहले इस मार्ग पर रूट डायवर्जन की योजना बना ली गई है। विभिन्न क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों को सभी पाइंट लगातार चेक करने के निर्देश दिए गए हैं। 24 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी के स्पेशल कमांडो तीन सुरक्षा चक्र में तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा बाहर के सुरक्षा घेरे में स्थानीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।आलोक शर्मा के समर्थन में मांगेंगे वोट
बता दें कि पीएम मोदी भोपाल में रोड शो के माध्यम से आलोक शर्मा के समर्थन में वोट मांगेंगे। 2015 में आलोक शर्मा भोपाल नगर निगम के महापौर रहे हैं। 2020 तक वह पद पर बने रहे थे। 2023 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे। पार्टी ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताया है और उन्हें भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।ये रूट रहेंगे डायवर्ट
दरअसल ओल्ड विधानसभा के ठीक सामने लाल बाहदुर शास्त्री की प्रतिमा से रोड-शो की शुरूआत कर रोशनपुरा होते हुए अपेक्स सर्किल तक ले जाने का प्लान तय किया गया है। इसका बड़ा कारण है कि ये क्षेत्र शहर का केंद्र बिंदू है। इस क्षेत्र पर रोड-शो करने से पुराने और नए भोपाल दोनों को एक साथ साधने का प्रयास किया जा रहा है। करीब 1 किमी के इस रोड-शो में 25 से ज्यादा मंच लगवाए जा रहे हैं। इन मंचों के जरिए पीएम मोदी का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। इसी रूट पर डायवर्जन रहेगा।रोड शो से पहले पीएम की चुनावी सभाएं
भोपाल में रोड शो से पहले पीएम मोदी सागर और हरदा में चुनावी सभाएं करेंगे। बता दें कि आचार संहिता लगने के बाद 7 अप्रैल को नरेंद्र मोदी पहली बार सूबे में आए थे और जबलपुर में रोड शो किया था। 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है, जिसमें मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी।एमपी में चार चरण में हो रहे चुनाव
- पहले चरण में महा कौशल में 19 अप्रेल को वोटिंग की जा चुकी है।
- दूसरे चरण 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल मतदान होगा।
- तीसरे चरण 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी।
- चौथे चरण 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान किया जाएगा।