scriptपेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आम आदमी को फिर बड़ा झटका, जानिए आज कितने बढ़े दाम | petrol price diesel price today 5 april 2022 oil companies | Patrika News
भोपाल

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आम आदमी को फिर बड़ा झटका, जानिए आज कितने बढ़े दाम

तेल कंपनियों ने मंगलवार की सुबह पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी कर दी हैं। एक बार फिर आम नागरिक को महंगाई का करंट देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है।

भोपालApr 05, 2022 / 07:40 am

Faiz

News

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आम आदमी को फिर बड़ा झटका, जानिए आज कितने बढ़े दाम

भोपाल. सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार की सुबह पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी कर दी हैं। जारी कीमतों के अनुसार, एक बार फिर देश के आम नागरिक को महंगाई का करंट देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दें कि, बीते 15 दिनों के बीतर मंगलवार को ये 13वीं बार है, जब ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। गुजरे 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ था। इस दौरान 24 मार्च और 1 अप्रैल के अलावा कंपनियों की ओर से तेल की कीमतें लगातार बढ़ाई जा रही हैं। आइये जानते हैं मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कितनी बढ़ोतरी हुई है।


मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा?

जारी नई दरों के अनुसार, प्रदेशभर में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। अगर बात करें प्रदेश के प्रमुख शहरों की तो राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को 117.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है, डीजल की कीमत 100.34 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, इंदौर में आज पेट्रोल के दाम 117.22 रुपए प्रति लीटर हैं तो वहीं डीजल की कीमत 100.31 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा, ग्वालियर में आज पेट्रोल के दाम 117.17 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.24 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। बता दें कि, दें कि, जारी दरों में अलग अलग पेट्रोल पंपों पर दूरी के हिसाब से चंद पैसों का उतार चढ़ाव भी हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें- 2 दिन से नहीं चल रही थी पानी की मोटर, चैक कराया तो जमीन में 280 फीट नीचे बठा था बेहद जहरीला जानवर


SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

 

आसमान में घटी अजीब घटना, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x89o1j9

Hindi News / Bhopal / पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आम आदमी को फिर बड़ा झटका, जानिए आज कितने बढ़े दाम

ट्रेंडिंग वीडियो