scriptPetrol Diesel Price : Crude Oil के घटे दाम, जानिए क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट | petrol diesel price in bhopal today | Patrika News
भोपाल

Petrol Diesel Price : Crude Oil के घटे दाम, जानिए क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट

जानिए क्या है आज का रेट…

भोपालMay 21, 2023 / 11:32 am

Astha Awasthi

gettyimages-522072074-170667a.jpg

Petrol Diesel Price Today

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. WTI क्रूड 71.55 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 75.58 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। चार महानगरों में से चेन्नई में फ्यूल की कीमत में बढ़त दर्ज की गई है। यहां पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 102.74 रुपये और 94.33 रुपये लीटर बिक रहा है। इसके अलावा बाकी महानगरों में दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल डीजल 106.31 और 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल डीजल 106.03 रुपये और 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है।

मध्य प्रदेश में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये लीटर और डीजल 93.93 रुपये प्रति लीटर है। इंदौर में पेट्रोल 108.95 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 94.21 रुपये लीटर बिक रहा है। इसके अलावा ग्वालियर में पेट्रोल का रेट 108.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। जबलपुर में डीजल 93.93 रुपये और पेट्रोल 108.66 रुपये में बिक रहा है। उज्जैन में डीजल 94.50 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 109.29 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। रीवा में डीजल की कीमत 96.42 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 111.37 रूपये प्रति लीटर है। होशंगाबाद में पेट्रोल 108.64 रुपये और डीजल 93.74 रुपये, सीहोर में पेट्रोल 108.38 रुपये और डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर है।

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.94 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.40 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

 

Hindi News / Bhopal / Petrol Diesel Price : Crude Oil के घटे दाम, जानिए क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट

ट्रेंडिंग वीडियो