scriptGood News for Pensioners अब पेंशनर्स मोबाइल पर खुद बना रहे अपना जीवन प्रमाण पत्र, इस ऐप को आप भी कर लें डाउनलोड | Pensioners can use face authentication app on your mobile | Patrika News
भोपाल

Good News for Pensioners अब पेंशनर्स मोबाइल पर खुद बना रहे अपना जीवन प्रमाण पत्र, इस ऐप को आप भी कर लें डाउनलोड

अब पेंशनर्स खुद अपने मोबाइल पर ही अपना जीवन प्रमाण पत्र (pensioner life certificate) बना सकेंगे। गौरतलब है कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार ने केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों (pensioner life certificate) के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। पढ़ें पूरी खबर…

भोपालNov 15, 2022 / 01:48 pm

shailendra tiwari

digitalisation_of_life_certificate.jpg

भोपाल। अगर आप भी पेंशनर्स (pensioner life certificate) हैं तो यह आपके लिए खुशी की खबर है। दरअसल अब आपको अपने जीवन प्रमाण पत्र के लिए बार-बार पेंशन कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब पेंशनर्स खुद अपने मोबाइल पर ही अपना जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे। गौरतलब है कि पेंशन (pensioner life certificate) और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार ने केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों (pensioner life certificate) के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। पढ़ें पूरी खबर…

दरअसल पेंशन (pensioner life certificate) और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार ने केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों (pensioner life certificate) के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत मोबाइल पर फेस आथेंटिकेशन ऐप के माध्यम से अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए बड़ी संख्या में वृद्ध पेंशनभोगी (pensioner life certificate) आगे आ रहे हैं। अपने मोबाइल फोन में फेस ऑथेंटिकेशन जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड कर, खुद ही अपने फोन से जीवन प्रमाणपत्र बना सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस से इस तरह ले सकते हैं हेल्प
अगर वह स्वयं ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो वह पोस्ट ऑफिस (pensioner life certificate) के माध्यम से भी इसे बनवा सकते हैं। इसके लिए पोस्ट ऑफिस में संपर्क करना होगा। जिसके बाद पोस्ट आफिस का कर्मचारी घर आकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाएगा, जिसके लिए 70 रुपए शुल्क अदा करना होगा। कंेद्र सरकार के डिजिटलाइजेशन अभियान से पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्र देना आसान हो गया है। इसके लिए बस थोड़ा तकनीकी ज्ञान जरूरी है। एक बार एप (pensioner life certificate) के माध्यम से लॉग इन कर लिया तो हर साल प्रमाण पत्र देना भी जरूरी नहीं होगा। जिससे पेंशनर्स को मिलने वाली पैंशन में कोई बाधा नहीं आएगी। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से स्टेट बैंक बाड़ा स्थित ब्रांच में एक दिन का डिजिटल जीवित प्रमाण (pensioner life certificate) बनाने के लिए शिविर भी लगाया गया था। जिसमें सैंकड़ों पैंशनर्स ने अपना प्रमाण पत्र बनवाया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fi6bo

अब तक होता था ऐसा
गौरतलब है कि डिजिटलाइजेशन (pensioner life certificate) से पहले हर साल 30 नवंबर को पेंशनर्स को अपने जीवित होने संबंधी प्रमाण पत्र देना होता था। इस प्रक्रिया के तहत उन्हें जीवन प्रमाण पत्र हर साल रिन्यू करवाना होता था। इसके लिए कई बार उन्हें बहुत परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था। लेकिन, अब वह अपने जीवित होने का प्रमाण (pensioner life certificate) मोबाइल के जरिए बना सकेंगे। इसके बाद बैंक, पोस्ट आफिस आदि जहां से पेंशन मिलती है, वहां पर डिजिटल रूप में ही दे भी सकेंगे।

लगाए जा रहे हैं शिविर
फेस आथेंटिकेशन (pensioner life certificate) तकनीक को बढ़ावा देने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर केंद्र सरकार के पेंशनर्स अपना डिजिटल जीवन प्रमाण बना सकेंगे। डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र (pensioner life certificate) बनवाने के लिए पेंशनर्स को आधार नंबर, पेंशन पेमेंट आर्डर, बैंक अकाउंट, फोन नंबर ऐप पर डालना होगा। उसे बायोमेट्रिक आथेंटिकेशन पूरा करना होगा। जिसके बाद उसका मोबाइल नंबर पर जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट (pensioner life certificate) आईडी का मैसेज आ जाएगा। स्टेट बैंक की ओर से फेस आथेटिंकेशन तकनीक को बढ़वा देने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fi89r

Hindi News / Bhopal / Good News for Pensioners अब पेंशनर्स मोबाइल पर खुद बना रहे अपना जीवन प्रमाण पत्र, इस ऐप को आप भी कर लें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो