scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan: इंटरनेट फ्री है, लेकिन सतर्कता जरूरी | Patrika Raksha Kavach Abhiyan how to safe from Cyber Fraud Cases | Patrika News
भोपाल

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: इंटरनेट फ्री है, लेकिन सतर्कता जरूरी

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) टीम के साथ पत्रिका का जागरुकता कार्यक्रम…

भोपालDec 24, 2024 / 12:11 pm

Sanjana Kumar

Patrika Raksha KAvach Abhiyan
Patrika Raksha KAvach Abhiyan: बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) टीम के साथ सोमवार में साइबर अपराधों से बचाव और जागरुकता को लेकर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पत्रिका द्वारा किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के लीडर्स और छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति युवाओं को सतर्क करना और उन्हें सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना था। पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने के कुछ अहम सुझाव दिए।
इस दौरान साइबर एक्सपर्ट शोभित चतुर्वेदी ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए। इस कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी राहुल सिंह परिहार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनंत कुमार सक्सेना ने भी छात्रों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में केवल बीयू के ही नहीं बल्कि नूतन कॉलेज, बीएसएसएस कॉलेज, सेम कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों के विद्यार्थी भी शामिल हुए।

साइबर सुरक्षा के प्रति करें जागरूक

पत्रिका के प्रतिनिधियों ने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे केवल स्वयं ही नहीं, बल्कि अपने परिवार और समुदाय के अन्य लोगों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी राहुल ङ्क्षसह परिहार ने सभी उपस्थित एनएसएस लीडर्स और छात्रों को साइबर सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई गई। इस शपथ में उन्होंने यह वचन दिया कि वे डिजिटल सुरक्षा उपायों का पालन करेंगे। विवि के अधिकारियों ने पत्रिका के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि डिजिटल सुरक्षा आज के समय की महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है।

अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने की सलाह

कार्यशाला की शुरुआत साइबर विशेषज्ञों द्वारा साइबर फ्रॉड के विभिन्न तरीकों और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा के साथ हुई। शोभित चतुर्वेदी ने बताया कि फिशिंग, हैकिंग, बैंकिंग फ्रॉड, फर्जी कॉल और ईमेल स्कैम जैसी घटनाएं आजकल आम हो गई हैं, जिनसे बचने के लिए सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है।

Hindi News / Bhopal / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: इंटरनेट फ्री है, लेकिन सतर्कता जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो