पंडोखर धाम महाराज पंडित गुरु शरण शर्मा का कहना है कि आजकल हम अपनी परम्पराओं के साथ ही धार्मिक रीतियों को भूलते जा रहे हैं। हमारे बीच से मंत्र लुप्त होते जा रहे हैं। पूजाएं लुप्त होती जा रही हैं। देवी-देवताओं को हम भूलते जा रहे हैं। न पूर्वजों को याद करते हैं और ना ही वंशावली हमें याद है… ये मनुष्य जनित यानी हमारे द्वारा की गई गलतियां हैं, जो हम पर संकट ला रही हैं।
ये भी पढ़ें : जीएडी फॉर्मूले के साथ जल्द आ रहा है ईएसबी का रिजल्ट, जाने 87:13 का कॉन्सेप्ट पर कैसे होगा आपका सेलेक्शन
कोरोना से नहीं लिया सबक
पंडोखर सरकार ने कहा कि हमने कोरोना काल से भी सबक नहीं सीखा। जबकि तब हमें देवी-देवता सब याद आ गए थे। लेकिन उस दौर के निकलने के बाद हम फिर से उसी ढर्रे पर आ गए हैं। पंडोखर सरकार ने कहा कि देखो कहीं ऐसा न हो कि दोबारा कोई नया कोरोना आ जाए, फिर आप पुकारोगे तो भी कोई देवी-देवता नहीं आएगा…
पंडोखर सरकार ने बताया कि यदि आप देवी-देवताओं को पूजेंगे, पूर्वजों को याद रखेंगे, पितरों को याद रखेंगे, तो कभी आपको संकट छू भी नहीं पाएगा। घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली हमेशा बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें : सीएम के निर्देश… डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार, इन हजारों पदों पर जल्द होने वाली है भर्ती