scriptनेताजी का सोशल मीडिया ऑडिट : राजनीति के पक्के खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर है कच्चे | out of 7 MLAs only 3 active on social media MP also away from it | Patrika News
भोपाल

नेताजी का सोशल मीडिया ऑडिट : राजनीति के पक्के खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर है कच्चे

– माननीय नेताओं को सोशल मीडिया से बैर- 7 विधायकों में से सिर्फ 3 सोशल मीडिया पर एक्टिव, बाकि 4 नदारद, सांसद भी इससे दूर- शहर में मैडम मेयर न सोशल मीडिया पर लोगों से जुड़ पाई, न जमीन पर जमावट बना पाई

भोपालOct 03, 2022 / 04:47 pm

Faiz

News

नेताजी का सोशल मीडिया ऑडिट : राजनीति के पक्के खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर है कच्चे

शगुन मंगल की रिपोर्ट

भोपाल. राजधानी की राजनीति के जाने-माने चेहरों में से ज्यादातरों के ऑनलाइन दर्शन नहीं हो रहे हैं। यानी सरकार के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के बावजूद जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सोशल मीडिया पर न के बराबर है। ज्यादातर नेता सिर्फ एक दूसरे को जन्मदिन पर बधाईयां देने के लिए सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। वहीं, कुछ नेताओं को सोशल मीडिया किंग भी कहा जा सकता है। अपनी हर छोटी-बड़ी गतिविधी को सोशल मीडिया पर दर्ज कराते हैं। जबकि, कुछ माननीय तो सालों से राजनीति में सक्रिय होने के बावजूद आज तक फेसबुक या ट्विटर पर कहीं दिखाई ही नहीं दिए हैं।

शहर के विधायकों, सांसद और मैयर का सोशल मीडिया LIVE

-मैयर मालती राय

राजधानी में हाल ही में नई मैयर चुनकर आई मालती राय ने राजनीति में कदम रखने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी कदम रखा है। वो पहली ही पारी में राजनीति में तो जीत गई, लेकिन शहर में जिस तरह वो अभी तक सक्रिय रूप से काम नहीं कर पाई, उसी तरह सोशल मीडिया पर भी लोगों से कनेक्ट नहीं हो पाई हैं। नतीजा ये है कि, 22 लाख की आबादी वाले शहर में मालती राय के फेसबुक पर सिर्फ 10,815 फॉलोवर्स हैं, जबकि ट्विटर पर उनके मात्र 2,729 फॉलोवर्स हैं। जहां ये दिनभर में होने वाले 4-5 कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद फीता काटने के पोस्ट शेयर कर देती हैं।
ट्विटर – 2,729 फॉलोवर्स
फेसबुक – 10,815 फॉलोवर्स
प्रतिदिन पोस्ट – 3-4
(अंकाउट वैरिफाइड नहीं है)

यह भी पढ़ें- महाअष्टमी पर देवी ने किया मदिरा पान, हजारों साल से चली आ रही परंपरा, चमत्कारी है वीडियो

-सांसद – साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

2019 में भोपाल से सांसद चुनी गई प्रज्ञा ठाकुर न जमीं पर एक्टिव हैं और न ही सोशल मीडिया पर। ये 15-20 दिनों में एक पोस्ट करती हैं, वो भी सिर्फ धार्मिक। ये भी लकों की आबादी वाले जिले में रहते हुए फेसबुक पर 42 हजार फॉलोवर्स बनाने में सफल हो सकी हैं, जबकि ट्विटर पर इनके 2 लाख फॉलोवर्स हैं।
फेसबुक – 42 हजार फॉलोवर्स
ट्विटर – 2 लाख फॉलोवर्स
फेसबुक पर आखिरी पोस्ट – 18 सितंबर
ट्विटर पर आखिरी पोस्ट – 28 सितंबर
वेरिफाईड अकाउंट

-विधायक रामेश्वर शर्मा

हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हैं। फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स इन्हीं के हैं।
फेसबुक – 4 लाख से अधिक फॉलोवर्स
ट्विटर – 1 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं,
ये हर दिन 5 से अधिक पोस्ट करते हैं
वेरिफाईड अकाउंट


-विधायक आरिफ अकील

40 से अधिक सालों से राजनीति में सक्रिय मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक आरिफ अकील अपने अंकाउट से सिर्फ राहुल गांधी के पोस्ट दुबारा शेयर करने का काम करते हैं।
फेसबुक – 21 हजार फॉलोवर्स
ट्विटर – अंकाउट ही नहीं है

यह भी पढ़ें- झाड़ू का हवाला देकर गृहमंत्री बोले- लोग PM मोदी की बात ऐसे मानते हैं, मानों भगवान की बात हो

-विधायक आरिफ मसूद

साल 2018 में बोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से विधायक चुन गए कांग्रेस के सक्रिय नेता आरिफ मसूद फेसबुक पर सिर्फ धर्म संबंधी पोस्ट करने तक ही सीमित हैं।

फेसबुक – 72 हजार फॉलोवर्स
ट्विटर – 22 हजार फॉलोवर्स
वेरिफाइड अंकाउट

-विधायक विश्वास सारंग (मंत्री)

नरेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक और राज्य स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सबसे ज्यादा एक्टिव हैं। ये एक दिन में 20 से ज्यादा पोस्ट करते हैं। सब कुछ सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
फेसबुक – 162,394 फॉलोवर्स
ट्विटर – 172.2k फॉलोवर्स
वेरिफाइड अंकाउट

-विधायक पीसी शर्मा

भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक पी सी शर्मा भी सोशल मीडिया पर हर घंटे कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं।
ट्विटर – 95 हजार फॉलोवर्स
फेसबुक – 82 हजार फॉलोवर्स
वेरिफाइड अंकाउट


-विधायक कृष्णा गौर

गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर सोशल मीडिया का इस्तेमाल दूसरे नेताओं को जन्मदिन पर बधांइया देने और दिन भर के कार्यक्रमों की अपडेट जनता को देने के लिए करती हैं।
फेसबुक – 48 हजार फॉलोवर्स
ट्विटर – 64 हजार फॉलोवर्स
वेरिफाइड अंकाउट

-विधायक विष्णु खत्री

बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विष्णु खत्री सिर्फ ट्विटर पर एक्टिव हैं। इसमें भी वे ज्यादातर पोस्ट जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए करते हैं।
ट्विटर – 2,104 फॉलोवर्स
फेसबुक – 9,976 फॉलोवर्स (आखिरी पोस्ट 2015 में)

सीएम शिवराज का जुदा अंदाज : कुम्हार के साथ बैठकर बनाए मिट्टी के बर्तन, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8e5k6l

Hindi News / Bhopal / नेताजी का सोशल मीडिया ऑडिट : राजनीति के पक्के खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर है कच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो