scriptहमीदिया अस्पताल में ऑनलाइन अपॉइटमेंट शुरू, पहले दिन 350 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन | online appointment system starts working in hamidia hospital | Patrika News
भोपाल

हमीदिया अस्पताल में ऑनलाइन अपॉइटमेंट शुरू, पहले दिन 350 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

आधिकारिक रूप से सोमवार से होगी शुरू, फिलहाल किया जा रहा ट्रायल…

भोपालJan 26, 2018 / 02:08 am

Sumeet Pandey

hamidia hospital

hamidia hospital

भोपाल. हमीदिया अस्पताल में आने वाले मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। गुरुवार से ऑनलाइन अपाइंटमेंट सुविधा शुरू हो गई है। इसका ट्रायल रविवार तक चलेगा। सोमवार से इसे आधिकारिक रूप से शुरू किया जाएगा। पहले दिन करीब ३५० लोगों ने ऑनलाइन अपॉइटमेंट कराए।
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए जीएमसी की वेबसाइट पर दी गई लिंक पर मरीज या परिजन को नाम, पता, मोबाइल नंबर, दिन व डॉक्टर का नाम चुनना होगा। इसके बाद एक आईडी नंबर मिलेगा। यह नंबर रजिस्ट्रेशन काउंटर में बताने पर मरीज का पर्चा बन जाएगा। ओपीडी में मरीजों की संख्या करीब 25 फीसदी बढ़ गई है। ओपीडी में पहले औसतन 1६00 मरीज रोज आते थे, अब २०00 मरीज आ रहे हैं। मरीज बढऩे की वजह से ओपीडी रजिस्ट्रेशन में ज्यादा समय लग रहा है, इसलिए ऑनलाइन अपाइंटमेंट की सुविधा शुरू की जा रही है।
बायरोलॉजी लैब और सीटी एमआरआई भी जल्द

ऑनलाइन अपॉइटमेंट के साथ अब मरीजों को जल्द ही सीटी एमआरआई की सुविधा भी मिलने लगेगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक तीन महीने में एमआरआई जैसी बड़ी सुविधा भी शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही वायरोलॉजी लैब भी शुरू हो जाएगी।

ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मरीजों की सुविधा के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही नई सुविधाएं भी मरीजों को मिलेंगी।

-अमृता वाजपेयी, कोआर्डिनेटर, हमीदिया अस्पताल
एम्स में शुरू हुआ प्रदेश का पहला क्षेत्रीय दंत चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में गुरुवार को प्रदेश के पहले क्षेत्रीय दंत चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार इस केन्द्र में प्रदेश के शासकीय दंत चिकित्सकों को समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाएगी। यह जानकारी एम्स के डेंटिस्ट सर्जन डॉ. अभिनव सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न जिलों के दंत चिकित्सकों को ओरल हेल्थ से जुड़ी नई तकनीक व पद्धतियों से रूबरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जिला अस्पतालों में पदस्थ सरकारी चिकित्सकों को भी एम्स जैसी तकनीक की जानकारी मिलेगी। एम्स में स्थापित ओरल हेल्थ टे्रनिंग सेंटर को विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुरूप मान्यता दी गई है। डॉ. अभिनव सिंह केंद्र के नोडल अधिकारी हैं।

Hindi News / Bhopal / हमीदिया अस्पताल में ऑनलाइन अपॉइटमेंट शुरू, पहले दिन 350 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो