बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी
घटना शहर के जेपी अस्पताल कैंपस में बने सरकारी आवास की है। जेपी अस्पताल में कक्ष सेवक के पद पर पदस्थ दयाशंकर दुबे की बड़ी बेटी चिया की रविवार को होनी है। शनिवार को बेटी का फलदान (तिलक) का कार्यक्रम था। रातीबड़ में हुए कार्यक्रम के बाद परिवार शनिवार रात करीब 8.30 बजे घर लौटा था। तभी घर में लगी हेलोजन लाइट ब्लंक कर रही थी। जिसे सुधारने के लिए दयाशंकर दुबे पानी की टंकी पर चढ़े और हेलोजन को सुधारने लगे इसी दौरान उन्हें करंट लगा और वो नीचे गिर पड़े। तुरंत परिजन व दोस्त दयाशंकर को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दयाशंकर की मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया।
नोटों की गड्डियों से भर गया पलंग, गिनने में छूटे पसीने, 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली
दोस्त बोले-नहीं टलने देंगे बेटी की शादी
दयाशंकर की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है। दयाशंकर के दोस्तों का कहना है कि दयाशंकर बेटी की शादी को लेकर बेहद खुश थे। धूमधाम से घर के आंगन से बेटी की डोली उठे यही उनका अरमान था। लेकिन इससे पहले ही ये अनहोनी हो गई। दयाशंकर के दोस्त ओमप्रकाश ने बताया कि दयाशंकर की इच्छा के अनुसार ही बेटी की शादी होगी हम बिटिया की शादी नहीं टलने देंगे। भले ही मेहमानों की संख्या कम कर देंगे लेकिन बिटिया की डोली दयाशंकर की तय की गई तारीख पर ही उठेगी।