सिंघार ने कहा,
खरगोन की एक छात्रा ने महेश्वर में कांग्रेस के कार्यक्रम में पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और उनको आवेदन सौंपकर स्कूटी(Free Scooty in MP) नहीं मिलने की बात कही थी। इसके बाद कांग्रेस ने छात्र हित में यह निर्णय लिया है।
ये भी पढें – मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ लोकायुक्त में केस दर्ज, जानिए क्या है मामला 200 से अधिक विद्यार्थी इंतजार में
सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूटी(Free Scooty in MP) और लैपटॉप देने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत वर्ष 2022-23 के टॉपर 215 विद्यार्थियों को स्कूटी दी गई थी, लेकिन वर्ष 2023-24 के लगभग 200 विद्यार्थी इंतजार में हैं। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि कांग्रेस इस पहल के साथ सरकार को उनकी योजनाएं याद दिलाएगी, ताकि छात्रों को इसका उचित लाभ मिल सके।