scriptपितृपक्ष में नहीं होगी परेशानी, भोपाल से गया के लिए चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबिल | On Pitrapaksh 7 Special Trains to run from bhopal to Gaya | Patrika News
भोपाल

पितृपक्ष में नहीं होगी परेशानी, भोपाल से गया के लिए चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबिल

भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से गया स्टेशन के बीच चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेन, 9 सितंबर को पहली ट्रेन होगी रवाना..

भोपालAug 24, 2022 / 05:36 pm

Shailendra Sharma

pitrapaksha_train.jpg

,,,,

भोपाल. 10 सितंबर से शुरु हो रहे पितृपक्ष (श्राद्ध) में पितरों का तर्पण करने के लिए गया जाने वाले मध्यप्रदेश के यात्रियों को इस बार गया जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने पितृपक्ष शुरु होने से पहले ही भोपाल से गया के बीच 7 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ये ट्रेनें शुरु होंगी और प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से होते हुए गया पहुंचेंगी। 9 सितंबर को पहली ट्रेन रवाना होगी।
9 सितंबर को रवाना होगी पहली ट्रेन
जो सात स्पेशल ट्रेनें पितृपक्ष में भोपाल से गया के बीच चलाई जाएंगी उनमें से पहली ट्रेन 9 सितंबर को भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से दोपहर 1.20 बीच रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। यह चार ट्रिप जाने और तीन ट्रिप वापस लौटने के लिए होगी।
यह भी पढ़ें

डॉक्टर को महंगा पड़ा प्यार, डेढ़ साल बाद फरेबी आशिक हुआ बेनकाब



देखें स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबिल
– गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन- 9, 14, 19 और 24 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
– गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन- 12, 17 और 22 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
दोनों तरफ से इन ट्रेनों का स्टॉपेज विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर होगा।
यह भी पढ़ें

दो लड़कियों की लव स्टोरी में आए ट्विस्ट का लड़के ने उठाया फायदा, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

photo_2022-08-24_16-15-48.jpg

इंदौर-दिल्ली के बीच शुरु हुई नई सुपरफास्ट ट्रेन
बुधवार 24 अगस्त को इंदौर शहरवासियों को रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी। शाम 4 बजकर 45 मिनट से इंदौर-दिल्ली के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन की शुरुआत हुई। इस ट्रेन से महज 465 रुपए के किराए पर यात्री इंदौर से दिल्ली का सफर कर सकेंगे। इंदौर से चलकर ट्रेन अगले दिन सुबह 5 बजकर 05 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। इंदौर से शाम 4.45 बजे चलने वाली ये सुपरफास्ट ट्रेन 05.53 पर बडऩगर, 06.45 पर रतलाम, 07.43 पर नागदा, 09.06 पर रामगंज मंडी, 10.10 पर कोटा जंक्शन, 11.40 पर सवाई मधोपुर, रात 01.43 पर भरतपुर, रात 02.38 पर मथुरा जंक्शन और अलसुबह करीब 05.05 बजे न्यू दिल्ली पहुंचेगी।

Hindi News / Bhopal / पितृपक्ष में नहीं होगी परेशानी, भोपाल से गया के लिए चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबिल

ट्रेंडिंग वीडियो