scriptदिसंबर में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, जारी रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं | December 2024 Bank Holidays list | Patrika News
भोपाल

दिसंबर में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, जारी रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं

Bank Holidays 2024: मध्यप्रदेश के बैंक कर्मियों को भी कई छुट्टियां मिल रही है। राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ ही मध्यप्रदेश के सहकारी बैंकों में भी दिसंबर के अवकाश रहेंगे…। इस दौरान ऑनलाइन सेवाएं चलती रहेंगी…। आप भी देखें छुट्टियों की लिस्ट…।

भोपालDec 04, 2024 / 01:13 pm

Astha Awasthi

December Bank Holidays 2024

December Bank Holidays 2024

December Bank Holidays 2024: साल के आखिरी महीने दिसंबर में मध्यप्रदेश के बैंक कर्मियों को खूब सारी छुट्टियां मिल रही हैं। दिसंबर में त्योहारों के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार के कारण एमपी में 7 दिन बैंक में काम नहीं होगा। जिनमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों में स्थित ग्रामीण बैंकों के साथ ही आरबीआई के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि बैंक की छुट्टियों पर ऑनलाइन वित्तीय सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। साल के आखिरी महीने की शुरुआत ही रविवार से हुई थी, जिसके बाद अभी 4 रविवार और पड़ रहे हैं। इसके अलावा क्रिसमस की छुट्टी भी मिलेगी। ऐसे में मध्यप्रदेशवासी फैमिली के साथ मांडू, उज्जैन, महेश्वर, ग्वालियार फोर्ट, इंदौर घूमने का प्लान भी बना सकते हैं।

जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक

8 दिसंबर- रविवार (मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत में)
14 दिसंबर- दूसरा शनिवार ( मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत में)
15 दिसंबर- रविवार ( मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत में)
22 दिसंबर- रविवार ( मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत में)
25 दिसंबर- बुधवार- क्रिसमस ( मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत में)
28 दिसंबर- चौथा शनिवार (मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत में)
29 दिसंबर- रविवार (मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत में)
ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना की राशि 5 हजार तक बढ़ेगी , CM ने कर दिया ऐलान


छुट्टियों में जारी रहेंगी ये सेवाएं

नेट बैंकिंग
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI)
मोबाइल बैंकिंग
एटीएम य़ूज

शिवपुरी में स्कूल भी बंद रहेंगे

शिवपुरी की तहसील करैरा में बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पं. धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री की श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के आयोजन के चलते सभी प्राइवेट स्‍कूलों में 9 दिसंबर तक अवकाश रहेगा।

शीतकालीन अवकाश का ऐलान

मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का भी ऐलान किया है। ऐसे में मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है।

Hindi News / Bhopal / दिसंबर में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, जारी रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो